Coronavirus in J&K: जम्मू कश्मीर में आज कोरोना के 104 नए मामले आए, संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाएं

बुधवार को सामने आए नए मामलों में से 17 जम्मू संभाग से तो वहीं 87 नए मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश में कोरोना से अब तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 126693 तक पहुंच गया है। कोरोना के मामलों में तेजी आ सकती है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:23 PM (IST)
Coronavirus in J&K: जम्मू कश्मीर में आज कोरोना के 104 नए मामले आए, संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाएं
जम्मू कश्मीर में बुधवार को संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । जम्मू कश्मीर में कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बुधवार को संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से कोरोना से निपटने की मुहिम को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्रवाई जारी है।

ऐसे हालात में बुधवार को सामने आए नए मामलों में से 17 जम्मू संभाग से तो वहीं 87 नए मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश में कोरोना से अब तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 126693 तक पहुंच गया है। कोरोना के मामलों में तेजी आ सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को संक्रमण से बचने संबंधी हिदायतों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा जा रहा है। बुधवार को कोरोना से संक्रमित 49 लोग ठीक हो गए। उनमें से 13 जम्मू संभाग से तो 36 कश्मीर संभाग के विभिन्न जिलाें से हैं। अब जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में संक्रमित हुए 123860 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं 875 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 1958 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से 725 जम्मू संभाग में तो वहीं 1233 मौतें कश्मीर संभाग से हुई हैं। अब तक हुए 5281141 टेस्टों में से 5154448 सैंपल नेगेटिव आए हैं।इसी बीच केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में कोरोना से निपटने की मुहिम पर लगातार नजर रखे हुए हैं। केंद्र की टीमें जम्मू कश्मीर के लगातार दौरे कर कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी लेने के साथ केंद्र से जरूरतों का भी आंकलन कर रही है।

chat bot
आपका साथी