Vaccination in J&K : जम्मू-कश्मीर के जम्मू सहित 13 जिलों में सौ फीसद टीकाकरण

जम्मू जिले सहित कुल 13 जिलों में अठारह साल से अधिक आयु वर्ग में सौ फीसद लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। वहीं कुल 99.13 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है। अब सौ फीसद के लक्ष्य से महत आधा कदम ही जम्मू-कश्मीर दूर खड़ा है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:28 PM (IST)
Vaccination in J&K : जम्मू-कश्मीर के जम्मू सहित 13 जिलों में सौ फीसद टीकाकरण
मंगलवार को 61,422 लोगों ने पहली डोज और 56,909 लोगों ने दूसरी डोज ली।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर ने मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान में अहम सफलता हासिल कर ली है। जम्मू जिले सहित कुल 13 जिलों में अठारह साल से अधिक आयु वर्ग में सौ फीसद लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। वहीं कुल 99.13 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है। अब सौ फीसद के लक्ष्य से महत आधा कदम ही जम्मू-कश्मीर दूर खड़ा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को सौ फीसद का लक्ष्य हासिल करने के लिए पंद्रह अक्टूबर तक की समयसीमा दी थी।

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भी लक्ष्य के अनुरूप ही काम किया है। मंगलवार को 61,422 लोगों ने पहली डोज और 56,909 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसके साथ ही जम्मू, राजौरी, पुंछ, रामबन, डोडा, सांबा, अनतंनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, बडगाम, बांडीपोरा और गांदरबल में सौ फीसद लोगों ने पहली डोज ले ली है। रियासी 97.48 फीसद, कठुआ 97.90 फीसद, ऊधमपुर 92.66 फीसद, कुपवाड़ा 95.25 फीसद, बाराुमला 98.18 फीसद और श्रीनगर 98.17 फीसद के साथ सौ फीसद लक्ष्य की ओर तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। जम्मू-कश्मीर में अभी तक कुल एक करोड़ 33 लाख डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।

प्रदेश में 13 यात्री समेत 80 नए संक्रमित : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले आना जारी है। मंगलवार को 13 यात्रियों सहित 80 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 3,30,666 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 136 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,25,247 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि अब कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला रूका है। नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को आए 80 मामलों में 67 कश्मीर संभाग और 13 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर में श्रीनगर जिले मेंसबसे अधिक 37 मामले आए। इनमें तीन यात्री शामिल हैं।

वहीं बारामुला और बडगाम में छह-छह, अनतंनाग में आठ और कुपवाड़ा में चार मामले आए। कुलगाम और शोपियां में कोई भी नया मामला नहीं आया। वहीं जम्मू संभाग में जम्मू और पुंछ में दो-दो मामले आए। रियासी जिले में सात मामले आए और यह सातों ही यात्री थे। ऊधमपुर, राजौरी, सांबा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में एक भी मामला नहीं आया। यही नहीं 136 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार से कम 993 रह गई है। दो महीनों में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे कम है। इसमें कुलगाम और शोपियां में सबसे कम एक-एक मामला है। ऊधमपुर, सांबा और रामबन में दो-दो मामले रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी