CoronaVirus in J&K : जम्मू-कश्मीर में एक दिन में 1.35 लाख लोगों ने करवाया टीकाकरण

वीरवार को कुल एक लाख 35 हजार लोगों ने टीकाकरण करवाया। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में एक करोड़ पांच लाख 14 हजार डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।वीरवार को 76126 लोगों ने पहली डोज ली जबकि 58958 लोगों ने दूसरी डोज ली।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:42 PM (IST)
CoronaVirus in J&K : जम्मू-कश्मीर में एक दिन में 1.35 लाख लोगों ने करवाया टीकाकरण
वीरवार को संक्रमण के 172 और मामले आए।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को लेकर उत्साह है। श्रीनगर जिले में अब प्राथमिकता पर टीकाकरण किया जा रहा है। इस जिले में हरदिन 25 हजार का लक्ष्य रखा गया है। वीरवार को कुल एक लाख 35 हजार लोगों ने टीकाकरण करवाया। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में एक करोड़ पांच लाख 14 हजार डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।

 वीरवार को 76,126 लोगों ने पहली डोज ली जबकि 58,958 लोगों ने दूसरी डोज ली। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 14,209 लोगों ने पहली डोज ली, जबकि 5378 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसी तरह जम्मू जिले में 18,357 लोगों ने पहली और दूसरी डोज ली। अभी तक सांबा जिला एक मात्र ऐसा जिला है जहां पर 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों ने पहली डोज ले ली है। वहीं रियासी जिले में 88.91 फीसद, डोडा में 87.24 फीसद, रामबन में 92.40 फीसद, पुंछ में 96.34 फीसद और जम्मू जिले में 89.90 फीसद लोगों ने टीकाकरण करवाया। अभी तक 18 साल से अधिक आयु वर्ग में कुल 70.70 फीसद लोगों ने पहली डोज ले ली है।

जम्मू-कश्मीर में 172 और संक्रमित मिले : इस बीच जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामले आना जारी हैं। वीरवार को संक्रमण के 172 और मामले आए। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 3,28,590 लोग संक्रमित हो चुके हें। वहीं 91 मरीज स्वस्थ होने के बाद अब तक 3,22,554 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार वीरवार को आए कुल 172 मामलों में से 151 कश्मीर संभाग और 21 जम्मू संभाग के हें। कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 67 मामले आए। वहीं बारामुला में 36, बडगाम में 14, पुलवामा में दस और गांदरबल में 15 मामले आए। शोपियां, अनंतनाग और कुपवाड़ा में एक-एक मामला ही आया है। वहीं जम्मू संभाग में डोडा में आठ और जम्मू में चार मामले आए। ऊधमपुर और सांबा में एक भी मामला नहीं आया। पुंछ, रामबन और राजौरी में दो-दो मामले ही आए। जम्मू संभाग में अब संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है7 केवल कश्मीर संभाग में ही मामले आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी