'एक वर्ष पांच काम' योजना के तहत करें कार्य

नवनिर्वाचित प्रधान उपप्रधान व वार्ड सदस्य पांच साल में योजना चरणबद्ध तरीके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:48 PM (IST)
'एक वर्ष पांच काम' योजना के तहत करें कार्य
'एक वर्ष पांच काम' योजना के तहत करें कार्य

जागरण संवाददाता, ऊना : नवनिर्वाचित प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य पांच साल में योजना चरणबद्ध तरीके से बनाएं और उसमें लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से लें। सरकार की ओर से कई परियोजनाएं चलाई गई हैं, जिसमें एक वर्ष पांच काम योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत अपने-अपने कार्य क्षेत्र में कार्य भी करवाएं।

यह बात सोमवार को नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए छह दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर विकास के लाभ जन-जन तक पहुंचाने में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका अहम है। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम को भलीभांति समझें, ताकि वह अपने उत्तरदायित्व का समुचित निर्वहन कर सकें।

उपायुक्त ने कहा कि यह प्रशिक्षण आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। पंचायती राज संस्थानों का गांव के विकास में अहम रोल होता है। पंचायतें समग्र विकास करवाती हैं। कोरोना काल में तथा कोविड वैक्सीनेशन में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही है।

जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने नवनिर्वाचित प्रधानों, उपप्रधानों व वार्ड सदस्यों को प्रशासनिक कार्य, अभिलेख व रजिस्टर, ई-एप्लीकेशन, न्यायिक कार्य, सूचना का अधिकार इत्यादि विषयों पर समुचित जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, जिला परिषद परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी समेत नवनिर्वाचित पंचायत, विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में इन पंचायतों ने भाग लिया

ग्राम पंचायत मुबारिकपुर, मैड़ी खास, कुठियाड़ी, बेहड़ जसवां, टकारला, धंदढ़ी, नंदपुर, अंदोरा अपर, लडोली, हंबोली, चूरूडू, कुठेड़ा खैरला, अंदौरा लोअर, चैआर, प्रंब, नेहरी नौरंगा व ठठल की 17 पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व 147 वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी