डेढ़ साल में बेसहारा पशुओं से मुक्त होंगी सड़कें

जागरण संवाददाता ऊना पंचायती राज एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:21 AM (IST)
डेढ़ साल में बेसहारा पशुओं से मुक्त होंगी सड़कें
डेढ़ साल में बेसहारा पशुओं से मुक्त होंगी सड़कें

जागरण संवाददाता, ऊना : पंचायती राज एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 8.5 लाख किसानों को सम्मान निधि की छठी किश्त जारी कर दी गई है। 17 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। कोरोना संकट के दौर में उन्होंने अपने विभागों के माध्यम से लोगों की सहायता का हरसंभव प्रयास किया। रविवार को बंगाणा उपमंडल के थानाखास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार राज्य में सात गो अभयारण्य स्थापित कर रही है। सरकार ने अगले डेढ़ वर्ष में राज्य की सड़कों को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। साथ ही गोशाला संचालकों को सहायता राशि के रूप में 500 प्रति माह प्रति गाय देने की योजना भी शुरू की है, जबकि कोरोना संकट में बेहतर कार्य करने के लिए 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा स्त्रोत सम्मान प्रदान किया गया है।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बारिश के कारण सीएम का दौरा स्थागित हुआ है। जल्द ही सीएम जयराम ठाकुर जिला के दौरे पर आएंगे और करीब 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि जहां शांता कुमार को पानी वाले मुख्यमंत्री, प्रेम कुमार धूमल को सड़कों वाले मुख्यमंत्री के रूप में याद किया जाता है। वहीं जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य योजनाओं वाले सीएम के रूप में पहचान बनाई है। कार्यक्रम के दौरान विधायक बलबीर सिंह, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, एचपीएसआइडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, कुटलैहड़ मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, महामंत्री प्रीतम डढवाल, प्रदेश किसान सेल के उपाध्यक्ष बलराम बबलू, हर्ष कौशल, सुनील राणा, मदन राणा, जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया, शकुंतला देवी, उर्मिता ठाकुर, शशि राणा, उपायुक्त संदीप कुमार, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा, निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. अजमेर सिंह डोगरा, सीसीएफ वन विभाग अनिल जोशी, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी