कार्टूनिस्ट सुनील ने विश्वभर में चमकाया नाम

शहर के युवा सुनील सूरी ने पहले चित्रकारी में प्रतिभा दिखाई अब कार्टूनिस्ट बनकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान बनाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:21 AM (IST)
कार्टूनिस्ट सुनील ने विश्वभर में चमकाया नाम
कार्टूनिस्ट सुनील ने विश्वभर में चमकाया नाम

कोरोना वायरस कलाकारों की आंखों से थीम पर बनाए बेहतरीन कार्टून

तुर्की की ओर से आयोजित की गई थी प्रतियोगिता, पहले पचास प्रतिभागियों में बनाई जगह

--------------- जागरण संवाददाता, ऊना : शहर के युवा सुनील सूरी ने पहले चित्रकारी में प्रतिभा दिखाई, अब कार्टूनिस्ट बनकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान बनाई है। सुनील सूरी ने हाल ही में तुर्की द्वारा कोरोना वायरस कलाकारों की आंखों से (थ्रु द आइज ऑफ आर्टिस्ट्स ) विषय पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहले 50 प्रतिभागियों में जगह बनाई है। उनके साथ देश के दो अन्य कार्टूनिस्ट भी शामिल हैं। प्रतियोगिता में विश्वभर से करीब चार हजार कलाकारों ने हिस्सा लिया था। भारत से करीब 300 कार्टूनिस्ट शामिल हुए। सुनील सूरी द्वारा बनाए गए कार्टून को काफी सराहा गया। सुनील अब व‌र्ल्ड कार्टूनिस्ट यूनियन के साथ जुड़ गए हैं। चित्रकला और कार्टून के क्षेत्र में दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएट की है।

------------------

वॉल पेंटिंग से दिखाई थी प्रतिभा

सुनील सूरी ने हाल ही में एमसी पार्क के समीप कोरोना योद्धाओं को समर्पित एक बेहतरीन वॉल पेंटिग बनाई थी जिसके लिए उनकी काफी सराहना हुई थी।

------------

सुनील को दी बधाई

उनकी इस उपलब्धि पर विधायक सतपाल रायजादा, उपायुक्त संदीप कुमार, डीएलओ प्रोमिला गुलेरिया, जनहित मोर्चा सहित अन्य संस्थाओं ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी