ऊना में 60 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

जिले में अब किसी भी ढाबे में आपको भर पेट भोजन सिर्फ 60 रुपये में मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 06:16 AM (IST)
ऊना में 60 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
ऊना में 60 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

संवाद सहयोगी, ऊना : जिले में अब किसी भी ढाबे में आपको भर पेट भोजन सिर्फ 60 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा मीट के शौकीन लोगों को भी चिकन कढ़ी प्लेट 90 रुपये और मीट की प्लेट 120 रुपये में मिलेगी। जिला प्रशासन की ओर से जिले में खाद्य वस्तुओं के दाम नए सिरे से निर्धारित कर दिए गए हैं। लॉकडाउन के बाद कई जगह ढाबों और होटलों में मनमाने दाम वसूल किए जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। जिला ऊना में आने पर अब यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को लजीज भोजन 60 रुपये में मिलेगा।

उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया जरूरी वस्तुओं के परचून दाम जिला में निर्धारित किए हैं। दूध अब पचास रुपये प्रति लीटर मिलेगा। बकरे का मीट 400 रुपये, चिकन 160 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगा। मछली (ग्रेड-1 व ग्रेड-2) की बिक्री मत्स्य विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य पर होगी।

ढाबों में थाली का रेट 60 रुपये होगा। ऑफ प्लेट 30 रुपये में मिलेगा। तवा चपाती पांच रुपये व तंदूरी चपाती सात रुपये में मिलेगी। स्पेशल सब्जी (गोभी, पालक, मटर, भिडी, आलू मटर, राजमाह व सफेद चने) प्रति प्लेट मूल्य 60 रुपये होगा।

चिकन कढ़ी पांच पीस 200 ग्राम के हिसाब से प्रति प्लेट 90 रुपये, मीट पांच पीस व 200 ग्राम के हिसाब से 120 रुपये प्रति प्लेट उपलब्ध होगा। परांठा अचार सहित 20 रुपये व दाल मखनी/ दाल फ्राई 40 रुपये प्रति प्लेट मिलेगी। चना भटूरा 40 रुपये व चनों सहित दो समोसों के लिए 30 रुपये का मूल्य निर्धारित किया गया है। दहीं 60 रुपये व पनीर 260 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगा। दुकानदारों/ विक्रेताओं को ग्राहक को कैश मेमो देना होगा और उसकी एक प्रति अपने पास निरीक्षण के लिए रखनी होगी। बाकायदा दुकानों पर रेट लिस्ट लगानी होगी।

chat bot
आपका साथी