ऊना अस्पताल में युवक की मौत पर स्वजनों का हंगामा

संवाद सहयोगी ऊना क्षेत्रीय अस्तपाल ऊना में उपचाराधीन युवक की मौत पर स्वजनों ने डॉक्टरों पर ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:19 AM (IST)
ऊना अस्पताल में युवक की मौत पर स्वजनों का हंगामा
ऊना अस्पताल में युवक की मौत पर स्वजनों का हंगामा

संवाद सहयोगी, ऊना : क्षेत्रीय अस्तपाल ऊना में उपचाराधीन युवक की मौत पर स्वजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्वजनों के अनुसार उनके 21 वर्षीय बेटे को गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ थी। 21 वर्षीय युवक अमरीक सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी चौकीमन्यार तहसील बंगाणा जिला ऊना का रहने वाला था। स्वजनों ने मामले में एक शिकायत सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा को दी है तथा लापरवाही के आरोप लगाते हुए संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है। ऊना अस्पताल प्रबंधन ने मृतक युवक का कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा भिजवाया है। उधर, सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार ने बताया कि अमरीक को पूर्व में दौरे पड़ने की शिकायत थी। शुक्रवार को ऊना अस्पताल में डॉ. बंसल ने उन्हें बीमारी से संबंधित उपचार दिया था। बकायदा कुछ टेस्ट भी लिखे थे, लेकिन अचानक ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक का कोरोना संक्रमण का टेस्ट लेने के लिए सैंपल लिया गया है। मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ पुलिस थाना ऊना गौरव भारद्वाज ने कहा कि स्वजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी