कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद विजिलेंस का दफ्तर सील

जागरण संवाददाता ऊना विजिलेंस महकमे के एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:16 AM (IST)
कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद विजिलेंस का दफ्तर सील
कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद विजिलेंस का दफ्तर सील

जागरण संवाददाता, ऊना : विजिलेंस महकमे के एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विजिलेंस का स्थानीय एएसपी कार्यालय सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य महकमे ने एहतियात के तौर पर कार्यालय में तैनात स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। महकमे का सब इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी पंजाब से संबंध रखता है और कुछ रोज पहले ही वह छुट्टी पर कुराली पंजाब गया था। बीते रोज उसकी घर पर ही तबीयत खराब हुई थी, जिसका कोविड टेस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

सोमवार को विजिलेंस के अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमे की ओर से स्थानीय एएसपी ऑफिस को सील कर दिया और वहां तैनात करीब 18 लोगों के स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. रमन कुमार ने बताया कि चार दिन तक यह ऑफिस सील रहेगा और उसके बाद स्टाफ के सभी लोगों के टेस्ट होंगे। सब इंस्पेक्टर के संपर्क हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है। इस बीच जहां भी वह जांच के लिए गया था वहां भी लोगों को एहतियात के तौर पर सेल्फ क्वारंटाइन रहने की अपील की गई है।

chat bot
आपका साथी