दिन प्रतिदिन ऊना को निगल रहा अतिक्रमण

-रेड लाइट चौक से लेकर आइएसबीटी तक नई रेहड़ी फड़ी मार्केट तैयार -फुटपाथ पर सजता है दुक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:02 PM (IST)
दिन प्रतिदिन ऊना को निगल रहा अतिक्रमण
दिन प्रतिदिन ऊना को निगल रहा अतिक्रमण

-रेड लाइट चौक से लेकर आइएसबीटी तक नई रेहड़ी फड़ी मार्केट तैयार

-फुटपाथ पर सजता है दुकानदारों का सामान

फोटो

संवाद सहयोगी, ऊना : शहर में परंपरागत बन चुका अतिक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। हालात ऐसे हैं कि रेड लाइट चौक से लेकर आइएसबीटी तक एक नई रेहड़ी फड़ी मार्केट तैयार हो गई है। वहीं फुटपाथ पर कई दुकानदारों का सामान इसकी चीख चीख कर दुहाई दे रहा है। कभी रोड सेफ्टी क्लब का आग्रह तो कभी पुलिस का आग्रह इस अव्यवस्था के आगे हर किसी को मुंह की खानी पड़ी है। इससे बड़ी समस्या और क्या होगी कि कोरोना संकट के बीच क‌र्फ्यू ढील में स्वयं उपायुक्त ऊना शहर सहित जिले की सड़कों में अतिक्रमण न फैलाने के लिए हाथ जोड़ रहे थे। शहरवासियों सहित अब लोगों ने इसके समाधान होने की आदत ही बना ली है तथा फुटपाथ खाली न मिलने के चलते सड़क के बीचो बीच चलने में हादसे होने के अंदेशे से समझौता कर लिया है। वर्तमान कोरोना काल में सब कुछ गौण था, लेकिन अनलॉक प्रक्रिया में जब सब कुछ पटरी पर है और जिदगी अपनी रफ्तार को पकड़ चुकी है ऐसे में अब वाहनों एवं रेहड़ी फड़ी संचालकों के अतिक्रमण को लेकर रोड सेफ्टी क्लब ऊना भी चुप्पी साध कर बैठा है। हालांकि हाल ही में पुलिस थाना ऊना के नवनियुक्त प्रभारी गौरव भारद्वाज के कार्यभार संभालने के बाद शहरवासियों को इस समस्या से निजात मिलने की आस बंधी है। क्योंकि बीते रोज रविवार को उन्होंने मुख्य सड़कों का पैदल मार्च कर पूरा एक्शन प्लान भी तैयार किया है, लेकिन एकाएक ऊना में नए कोरोना संक्रमितों ने उनके अतिक्रमण हटाने के एक्शन प्लान को आगे खिसका दिया है।

दुकानदारों का नहीं मिला सहयोग

अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार अभियान चले, लेकिन हर बार परिणाम शून्य ही रहा है। इसका सीधा मतलब कई दुकानदारों द्वारा सहयोग न करना रहा है। आज भी मुख्य मार्ग के किनारे कई दुकानदार अपने सामान को फुटपाथ पर फैलाकर लगाते हैं। बीते रोज अतिक्रमण को लेकर स्वयं व्यवस्था को देखा है। इस पर लगातार अभियान चलाया जाएगा। आशा है कि दुकानदार भी सहयोग करेंगे। वेंडर जोन में रेहड़ियां खड़ी हो, इसके लिए प्रशासनिक एवं नगर परिषद का सहयोग भी अपेक्षित रहेगा।

-गौरव भारद्वाज, एसएचओ, सदर पुलिस थाना ऊना।

chat bot
आपका साथी