पुलवामा के शहीदों को किया याद

पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि फोटो संवाद सहयोगी ऊना स्थानीय चंद्रलोक कॉलोनी स्थित हिमाचल प्रदेश अकादमी फॉर डिफेंस सर्विसिस तथा जनकल्याण समिति में वीरवार को पुलवामा आतंकी हमले की ¨नदा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं शहीदों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। मौन सभा में अकादमी के संचालकों सहित प्रशिक्षु बच्चों ने भी भाग लिया तथा इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति जाहिर की। वहीं इस दुख की घड़ी में दुख को झेल रहे परिवारों व सरकार के साथ खड़े होने की बात कही। इस दौरान अकादमी के निर्देशक सेवानिवृत कर्नल धर्मपाल वशिष्ठ सेवानिवृत वीएसएम कर्नल कुलदीप ¨सह एचएएस ठाकुर टेक चंद प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन विजय शंकर शर्मा सहित स्टाफ व साढे पांच सौ के करीब प्रशिक्षुओं ने जएंडके पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 03:35 PM (IST)
पुलवामा के शहीदों को किया याद
पुलवामा के शहीदों को किया याद

संवाद सहयोगी, ऊना : स्थानीय चंद्रलोक कॉलोनी स्थित हिमाचल अकादमी फॉर डिफेंस सर्विसिज तथा जनकल्याण समिति में वीरवार को पुलवामा आतंकी हमले की ¨नदा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं शहीदों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। मौन सभा में अकादमी के संचालकों सहित प्रशिक्षु बच्चों ने भी भाग लिया तथा इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति जाहिर की। वहीं इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों व सरकार के साथ खड़े होने की बात कही। इस दौरान अकादमी के निदेशक सेवानिवृत्त कर्नल धर्मपाल वशिष्ठ, सेवानिवृत्त वीएसएम कर्नल कुलदीप ¨सह, एचएएस ठाकुर टेक चंद, प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन विजय शंकर शर्मा सहित स्टाफ व सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी