गंगोट पंचायत के वार्ड एक व दो में लगीं सोलर लाइटें

गंगोट पंचायत के वार्ड नंबर एक गुरल गांव व वार्ड नंबर दो गंगोट गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगने से गांववालों को अंधेरे से मुक्ति और रात में घर जाने में काफी सुविधा हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:30 PM (IST)
गंगोट पंचायत के वार्ड एक व दो में लगीं सोलर लाइटें
गंगोट पंचायत के वार्ड एक व दो में लगीं सोलर लाइटें

संवाद सहयोगी, चितपूर्णी : गंगोट पंचायत के वार्ड नंबर एक गुरल गांव व वार्ड नंबर दो गंगोट गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगने से गांववालों को अंधेरे से मुक्ति और रात में घर जाने में काफी सुविधा हुई है। पंचायत प्रधान राकेश समनोल ने बताया कि आठ सोलर स्ट्रीट लाइटें इन वार्ड में लगाई गई हैं। इसके लिए फंड 14वें वित्त आयोग के तहत मिला है और एक लाइट की कीमत 18,000 से 20,000 के बीच है।

chat bot
आपका साथी