32 विद्यार्थियों को जूते व गर्म स्वेटर बांटे

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समूर कलां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें निर्धन छात्र-छात्राओं को शहीद कैप्टन प्राणनाथ दत्त चेरिटेबल ट्रस्ट खड्ड द्वारा गर्म कपड़े, स्वेटर व जूते बांटे।इस दोरान स्कूल के लगभग 32 विधार्थियों को जूते व् गर्म स्वेटर बांटे गए 7 चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य सुरेन्द्र कोंडल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट का प्रयास है कि सभी बच्चों को पढ़ाई व अन्य जरुरतमंद वस्तुएं उपलब्ध करवाईं जाए । उन्होंने बताया कि भविष्य में भी बच्चों को अन्य आवश्यक सामान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर कुसुम बशिष्ठ, ओमप्रकाश वशिष्ठ, सुरेंद्र कौंडल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समूर कलां की प्राधानाचार्य उषा भारद्वाज,राकेश कुमार, सुरेश परमार, व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:11 PM (IST)
32 विद्यार्थियों को जूते  व गर्म स्वेटर बांटे
32 विद्यार्थियों को जूते व गर्म स्वेटर बांटे

संवाद सहयोगी, जोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समूरकलां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद कैप्टन प्राणनाथ दत्त चेरिटेबल ट्रस्ट खड्ड ने स्कूल के लगभग 32 विद्यार्थियों को जूते व गर्म स्वेटर बांटे। ट्रस्ट के सदस्य सुरेंद्र कौंडल ने बताया कि ट्रस्ट का प्रयास है कि सभी बच्चों को पढ़ाई व अन्य जरूरतमंद वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाए। भविष्य में भी बच्चों को अन्य आवश्यक सामान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर कुसुम वशिष्ठ, ओमप्रकाश वशिष्ठ, सुरेंद्र कौंडल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समूर कलां की प्राधानाचार्य ऊषा भारद्वाज, राकेश कुमार, सुरेश परमार व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहा।

एनएसएस स्वयंसेवियों ने जाने यातायात नियम

संवाद सहयोगी, मैहतपर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसदेहड़ा में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन मैहतपुर चौकी प्रभारी गुरमेल ¨सह ने शिरकत की। उन्होंने कानून व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने स्वयंसेवियों को यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने और लाइसेंस बनाने के बाद ही बालिग वाहन चलाएं। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का ध्यान अवश्य रखें। जिनमें दोपहिया चालक हेलमेट पहनें तथा गाड़ी में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा के साथ अन्य लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक पराशर एनएसएस प्रभारी अश्विनी शर्मा, अनीता देवी तथा रामदास मोदगिल, कमल परमार, सपना, अंकुश ,ऋतु मनोज शर्मा, संजीव शर्मा तथा नीता राम शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी