अम्ब में शरद नवरात्र के लिए झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की

संवाद सहयोगी अम्ब श्रीराम लीला कमेटी अम्ब ने शरद नवरात्र के लिए झंडा चढ़ाने की रस्म सोमव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:57 PM (IST)
अम्ब में शरद नवरात्र के लिए झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की
अम्ब में शरद नवरात्र के लिए झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की

संवाद सहयोगी, अम्ब : श्रीराम लीला कमेटी अम्ब ने शरद नवरात्र के लिए झंडा चढ़ाने की रस्म सोमवार को राष्ट्रीय संत बाबा बालजी महाराज के सानिध्य में पूजा-अर्चना के साथ अदा की। बाबा बालजी महाराज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने मर्यादा और अपने पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए सारा जीवन कष्ट सहे। उन्होंने संसार को मर्यादा में रहते हुए बुराई को खत्म करने का संदेश दिया। लोगों को चाहिए की राम लीला मंचन को मात्र मनोरंजन का साधन न मानें बल्कि इसका अनुसरण भी करें। इस मौके पर कमेटी के प्रधान जसवंत सिंह, उपप्रधान रछपाल सिंह, सचिव राजीव राणा, सहसचिव राजेश गौतम, सदस्य रमन डढवाल, मास्टर रमेश कुमार, राधे कृष्णा कमेटी अम्ब के प्रधान कुलदीप सैनी, रमेश भारद्वाज,बृजेश शर्मा,राधा कृष्ण, तनूजा ठाकुर, जोगेंद्र फौजी और शिवदेव रायजादा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी