धूम मचा रहे शरारा सूट और बनारसी दुपट्टा

करवा चौथ के लिए कुछ दिन ही बाकी हैं। महिलाएं इस खास त्योहार के लिए तैयारी में जुटी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:50 PM (IST)
धूम मचा रहे शरारा सूट और बनारसी दुपट्टा
धूम मचा रहे शरारा सूट और बनारसी दुपट्टा

राजेश डढवाल, ऊना

करवा चौथ के लिए कुछ दिन ही बाकी हैं। महिलाएं इस खास त्योहार के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। उनमें होड़ सी मची है कि इस बार करवा चौथ पर क्या खास पहना जाए। त्योहार के मद्देनजर बाजार में खूब खरीदारी हो रही है। सबसे अधिक मांग प्लाजो सूट, स्कर्ट सूट, ब्राइडल सूट, लहंगा सूट और अनारकली सूट की है। शरारा सूट का फैशन फिर लौट आया है। शरारा सूट और बनारसी दुपट्टा की भी काफी मांग होने से ये धूम मचा रहे हैं। धोती स्टाइल कुर्ती और हैवी स्कर्ट की मांग भी कम नहीं है।

इस बार 24 अक्टूबर को होने वाले आस्था व विश्वास के प्रतीक करवा चौथ व्रत के लिए महिलाएं साड़ी, कपड़े व आभूषण की खरीदारी करने बाजार पहुंच रही हैं। इससे कोरोना संक्रमण के कारण छाया बाजार का सन्नाटा टूटने लगा है। मंगलवार को ऊना शहर की सांगरा मार्केट, जीवन मार्केट, मेन मार्केट, अरविद बाजार सहित अन्य छोटे-बड़े बाजार गुलजार दिखे। इससे दुकानदारों के चेहरे चमके नजर आए। नए डिजाइन के कपड़ों की मांग

करवा चौथ के लिए नए डिजाइन के कपड़ों की मांग बढ़ी है। पुरुषों में ब्रांडेड कंपनियों की शर्ट, महिलाओं में पार्टी में पहनी जाने वाली साड़ी और युवतियों में नए डिजाइन के आकर्षक लहंगा व चुनरी की मांग है। अधिकांश महिलाएं डिजाइनर सूट ले रही हैं। बेहतर आमदनी की उम्मीद

कपड़ा व्यापारी जितेंद्र बनी व गुरवीर ने बताया कि मंगलवार को कई महिलाओं ने साड़ियां खरीदीं। बाजार में भीड़ बढ़ने से पहले की तुलना में व्यवसाय बढ़ा है। रेडीमेड कपड़े की बिक्री ज्यादा हो रही है। करवा चौथ पर बेहतर आमदनी होने की उम्मीद है। ज्यादा बिक रहीं 2,000 से 2,500 रुपये तक की साड़ियां

कपड़ा व्यापारी रमेश ने कहा कि पहले करवा चौथ पर महिलाएं पांच हजार रुपये से सात हजार रुपये तक की साड़ियां खरीदती थीं। इस बार 2,000 से 2,500 रुपये तक की साड़ियां ज्यादा बिक रही हैं। ग्राहकों के रुख को देखते हुए बाजार में हल्की एंब्रायडरी की साड़ियों की भरमार है। गोल्डन बनारसी साड़ी सदाबहार रही है। युवतियों में इंडो वेस्टर्न साड़ी भी लोकप्रिय हो रही है। गाउन व इंडो वेस्टर्न ड्रेस की मांग भी नई नवेली दुल्हनों के बीच बनी हुई है। शरारा सूट 1,500 से 5,000 रुपये तक

सूट में इकोनामिक रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज की मांग अधिक है। सूट 500 से 3,000 रुपये तक की रेंज के अधिक बिक रहे हैं। शरारा सूट 1,500 से 5,000 रुपये तक का उपलब्ध है। ब्राइडल सूट 1000 से 10,000 रुपये तक बिक रहे हैं। बनारसी दुपट्टा 300 से 500 रुपये में बिक रहा है।

युवतियों के लिए खास डिजाइन किए कपड़े

डिजाइनर मोनिका ने बताया कि उन्होंने करवा चौथ त्योहार पर युवतियों को फोकस किया है। अपनी बुटीक में खास इस वर्ग के लिए कपड़े डिजाइन किए हैं। महिलाएं चटख रंग के कपड़े पहले अधिक पसंद करती थीं मगर अब यह धीरे-धीरे आउट आफ फैशन होता जा रहा है। इस बार युवतियों में इवनिग गाउन की भी मांग है। काटन फैब्रिक आ रहा पसंद

फैशन डिजाइनर एवं बुटीक संचालक सोनाली के अनुसार महिलाओं को काटन फैब्रिक पसंद आ रहा है। काटन में ही अलग-अलग प्रिट और डिजाइन के शरारा सूट कई महिलाएं सिलवा रही हैं। स्कर्ट स्टाइल के शरारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। लड़कियां और महिलाएं हैवी डिजायन के बजाय सिपल व स्टाइलिश डिजायन को अहमियत दे रही हैं।

chat bot
आपका साथी