पालकवाह में स्थापित होगी आरटी-पीसीआर लैब

जल्द ही जिले में कोरोना संक्रमण की पुख्ता जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा शुरू होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:02 PM (IST)
पालकवाह में स्थापित होगी आरटी-पीसीआर लैब
पालकवाह में स्थापित होगी आरटी-पीसीआर लैब

संवाद सहयोगी, ऊना : जल्द ही जिले में कोरोना संक्रमण की पुख्ता जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा शुरू होगी। पालकवाह में इस लैब को स्थापित करने के लिए लेआउट तैयार कर लिया गया है। सरकार की ओर से राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन ने करीब चार करोड़ रुपये का फंड भी लैब की स्थापित के लिए जारी कर दिया है। पूरे फंड को लैब निर्माण पर लगाने के लिए तथा इसकी व्यवस्था की जांच के लिए सीएमओ डा. रमन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यों की कमेटी भी बनाई गई है।

सब कुछ ठीक रहा तो एक माह तक जिलावासियों की आरटी-पीसीआर जांच ऊना में ही होगी। फिलहाल जिले के लोगों के लिए जा रहे कोविड सैंपल की आरटी-पीसीआर जांच डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में की जा रही। ऊना में इस टेस्ट की व्यवस्था से टीएमसी लैब पर भी भार कम होगा। लैब निर्माण के लिए आए चार करोड़ फंड में से ही आरटी-पीसीआर लैब निर्माण, मशीनरी, सिविल वर्क आदि विभिन्न खर्च किया जाएगा। लैब की स्थापना के बाद हमीरपुर में स्थापित लैब के एनालाग को ऊना स्वास्थ्य विभाग प्रयोग करेगा। सीएमओ डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि वेंडर्स द्वारा यहां मशीनरी स्थापित की जाएगी जिसके लिए 3.94 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। निर्माण के लिए कमेटी का जिम्मा मुझ पर है तो इसमें डा. निखिल, एसीएफ आदि टीम सदस्य भी इसके निर्माण को पुख्ता बनाने के लिए कार्य करेंगे।

---

पालकवाह में आरटी-पीसीआर लैब स्थापित करने को स्वीकृति मिल गई है। अब टेंडर लगाने की प्रकिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

-राघव शर्मा, उपायुक्त, ऊना।

chat bot
आपका साथी