उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किए शिक्षक

रोटरी क्लब ऊना ग्रेटर ने स्थापना दिवस पर नेशनल बिल्डर अवार्ड-2021 से श्ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:20 PM (IST)
उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किए शिक्षक
उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किए शिक्षक

संवाद सहयोगी, ऊना : रोटरी क्लब ऊना ग्रेटर ने स्थापना दिवस पर नेशनल बिल्डर अवार्ड-2021 से शिक्षकों को सम्मानित किया। शुक्रवार को शिक्षक दिवस एवं साक्षरता माह को समर्पित क्लब द्वारा सादे समारोह में चयनित राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों का आभार भी व्यक्त किया गया।

अध्यक्ष डा जागृति व सचिव अनु वाला दत्ता ने बताया कि इस वर्ष क्लब ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भदसाली के प्रिसिपल विक्रम बहादुर, राजकीय उच्च विद्यालय जनकौर की भाषा अध्यापक मंजीत कौर, राजकीय उच्च विद्यालय पनोह के टीजीटी रवि कुमार, विद्यालय कुरिआला के टीजीटी मधु शर्मा, कुठार कलां की सीएचटी लता शर्मा, सरकारी प्राथमिक सेंट्रल स्कूल ऊना की हेड टीचर मनोरमा देवी, मनप्रीत कौर और कामना देवी जेबीटी को शाल, पुष्पमाला, रोटरी पोलियो मुक्त भारत उपहार व नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

क्लब के वरिष्ठ सदस्य अजय शर्मा ने बताया कि पोलियो उन्मूलनता के बाद साक्षरता रोटरी का प्रतिष्ठित मिशन है। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर साक्षरता को रोटरी का स्पोर्ट दिया जाता है। इस मिशन के अंतर्गत ही हर वर्ष नेशनल बिल्डर अवार्ड देकर शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाता है। अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 30 हजार से अधिक अध्यापकों को सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर क्लब की प्रधान जागृति, सचिव अनु दत्ता, महिदर वर्मा, अजय शर्मा, पूर्व प्रधान महेश दत्ता, कर्म सिंह गुलेरिया, शेष पाल सिंह, केशियर रीना वर्मा, उप प्रधान शशि शर्मा व नरेश भारद्वाज, अश्वनी ऐरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी