मैहतपुर-फतेवाल सड़क पर गड्ढों की भरमार

मैहतपुर-फतेवाल वाया भटोली-बनगढ़ सड़क की हालत खस्ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:08 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 04:43 PM (IST)
मैहतपुर-फतेवाल सड़क पर गड्ढों की भरमार
मैहतपुर-फतेवाल सड़क पर गड्ढों की भरमार

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : मैहतपुर-फतेवाल वाया भटोली-बनगढ़ सड़क की हालत खस्ता है। दस किलोमीटर लंबी सड़क को बने अभी तीन साल ही हुए हैं फिर भी यह गड्ढों से भरी पड़ी है। इस सड़क से दस गांवों के लोग बिभोर साहिब गुरुद्वारा, पावन घाट पजगाटरडा तथा ब्रह्मामेती को जाते हैं, जिन्हें रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग तो दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। जबकि उच्च विद्यालय फतेवाल के पास खड्ड के तटीकरण के साथ किनारे से सड़क धंस चुकी है। हालत इतनी दयनीय है कि यहां कोई कभी भी गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। स्कूल के पास बने पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा सांसद अनुराग ठाकुर ने किया था।

जखेड़ा के प्रधान म¨हद्र छिबड़, भटोली की प्रधान सरिता देवी, बनगढ़ के पूर्व प्रधान रवि कुमार, सपन कुमार, अजमेर ¨सह, जगतार ¨सह व अर्जुन ¨सह ने कहा यदि ऐसी सड़कों की गुणवत्ता का ऐसा हाल है तो बाकी सड़कों का क्या होगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है सड़क को जल्द ठीक किया जाए। इस बारे में लोक निर्माण विभाग देहलां के सहायक अभियंता श¨मदर ¨सह चौधरी ने कहा बरसात में हुए नुकसान की रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी