बहिम्बा व कुनेत रतियां के लिए आज तक नहीं बन पाई सड़क

जवाल पंचायत, कुनेत रतियां व बहिम्बा गांवों तक आज तक सड़क नहीं पहुंच पाई है, जबकि इन गांवों को जाने वाले मुख्य मार्ग लोक निर्माण विभाग के कारण उपेक्षा का शिकार है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:32 PM (IST)
बहिम्बा व कुनेत रतियां के लिए आज तक नहीं बन पाई सड़क
बहिम्बा व कुनेत रतियां के लिए आज तक नहीं बन पाई सड़क

संवाद सहयोगी, चिंतपूर्णी : जवाल पंचायत, कुनेत रतियां व बहिम्बा गांवों तक आज तक सड़क नहीं पहुंच पाई है, जबकि इन गांवों को जाने वाले मुख्य मार्ग लोक निर्माण विभाग के कारण उपेक्षा का शिकार है। इस मार्ग पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। बहिम्बा व कुनेत रतियां गांवों के लिए सरकार अब तक सड़क नहीं बना पाई है। गांववासी स्थानीय प्रशासन व सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं। बहिम्बा के लिए रूम्बलनाली गांव से सड़क प्रस्तावित है तो कुनेत रतियां के लिए धलवाड़ी से रास्ता जाता है। स्थानीय निवासी जगदीश राम, विकास, अजीत कुमार और श्रेष्ठा ने बताया उन्हें हर बार आश्वासन ही मिले हैं, जबकि इन गांवों का कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो चारपाई में उसे मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी