आरक्षण के सम्मान में निकाली रैली

सवर्ण समाज द्वारा सवर्ण आयोग की मांग को लेकर निकाली गई पदयात्रा के विरोध में अनुसूचित जाति संगठनों ने शनिवार को श्री गुरु रविदास मंदिर बसदेहड़ा में सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में महर्षि वाल्मीकि यूथ एकता मिशन हिमाचल प्रदेश एवं भीम आर्मी के पदाधिकारियों सहित धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया और अपने विचार रखे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:51 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:51 PM (IST)
आरक्षण के सम्मान में निकाली रैली
आरक्षण के सम्मान में निकाली रैली

संवाद सहयोगी, ऊना : सवर्ण समाज द्वारा सवर्ण आयोग की मांग को लेकर निकाली गई पदयात्रा के विरोध में अनुसूचित जाति संगठनों ने शनिवार को श्री गुरु रविदास मंदिर बसदेहड़ा में सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में महर्षि वाल्मीकि यूथ एकता मिशन हिमाचल प्रदेश एवं भीम आर्मी के पदाधिकारियों सहित धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया और अपने विचार रखे।

सम्मेलन के बाद संगठनों ने आरक्षण और एससीएसटी एक्ट के सम्मान में रैली निकाली। एमसी पार्क से उपायुक्त कार्यालय परिसर तक पैदल मार्च किया। बसदेहड़ा में जुटे संगठन के सदस्यों ने सवर्ण समाज के आरक्षण और एससीएसटी एक्ट के विरोध को गलत ठहराया। पूर्व पार्षद एवं श्री गुरु रविदास महासभा के उपाध्यक्ष रवि बस्सी ने कहा कि सवर्ण आयोग की मांग कर रहे कुछ शरारती तत्व एससीएसटी एक्ट का विरोध कर रहे हैं, जोकि सरासर गलत है। जिस दिन मैहतपुर में सवर्ण संगठनों की पदयात्रा आई, उस दिन 144 धारा लगाई गई थी। आखिर यह पदयात्रा इस धारा के लगे होने के बावजूद प्रवेश कैसे कर गई। इससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होते हैं। अर्पण संस्था के अध्यक्ष कुलदीप चंद नंगल ने कहा कि हमें जमीन और अन्य साधनों में अपना हिस्सा चाहिए। राजनीतिक आरक्षण को तत्काल रद किया जाए। शिक्षा सुविधाओं का विस्तार किए जाए।

इस दौरान महर्षि वाल्मीकि यूथ एकता महासभा के संचालक अमित कुमार, संजय बाबा, सन्नी गिल, रमन, वीरेंद्र, गोलू, रूबी, राजीव, रमन, ईशांत, करण, रजत, तरुण, अनिल, हनीश, रिकू, अमरीक, सुभाष, आनंद किशोर, छिदा, कुलदीप, तरसेम सहोता, रानो देवी, जरनैल सिंह, बारु राम, गिल अजोली, विशाल, गोरी, चेतन, सरवन सिंह, बख्शी, आशु दगोड़, कश्मीरी लाल, बलराम महे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी