मांगों के समर्थन में डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर किया काम

संवाद सहयोगी ऊना प्रदेश मेडिकल डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिला के चिकित्सकों ने मां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:16 AM (IST)
मांगों के समर्थन में डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर किया 
काम
मांगों के समर्थन में डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर किया काम

संवाद सहयोगी, ऊना : प्रदेश मेडिकल डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिला के चिकित्सकों ने मांगों के समर्थन में संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। अनुबंध पर कार्यरत कई चिकित्सकों के ग्रेड पे कटने पर रोष जताया है। सोमवार को जिला ऊना की विभिन्न पीएचसी एवं सीएचसी में तैनात डॉक्टरों ने शांतिपूर्वक काले बिल्ले लगाकर मरीजों की जांच की। आगामी दिनों में डॉक्टर इस आंदोलन को तेज करने की तैयारी में हैं। नौ अगस्त को प्रदेशभर में चिकित्सकों ने दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल करने की चेतावनी सरकार को दी है। प्रदेश मेडिकल डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ पुष्पिद्र वर्मा ने बताया कि चार वर्ष पूर्व से अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों एवं चिकित्सकों को ग्रेड पे सरकार की ओर से दी जा रही थी। इस ग्रेड पे की बढ़ोतरी का क्रम लगभग 150 प्रतिशत तक जा पहुंचा था, लेकिन वर्तमान में सरकार ने एक तरफ डॉक्टर्स को यहां कोरोना योद्धाओं का खिताब दे दिया तो दूसरी ओर उनसे अन्याय कर अनुबंध चिकित्सकों की ग्रेड पे को काटना शुरू कर दिया है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी