गगरेट से पवन नंबरदार, ऊना से बलवंत ठाकुर निदेशक निर्वाचित

केसीसी बैंक के निदेशक मंडल चुनाव में भाजपा तीनों सीटों पर अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:08 AM (IST)
गगरेट से पवन नंबरदार, ऊना से बलवंत ठाकुर निदेशक निर्वाचित
गगरेट से पवन नंबरदार, ऊना से बलवंत ठाकुर निदेशक निर्वाचित

जागरण संवाददाता, ऊना : केसीसी बैंक के निदेशक मंडल चुनाव में भाजपा तीनों सीटों पर अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब रही है। गगरेट जोन से भाजपा समर्थित पवन नंबरदार त्रिकोणीय मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब रहे। इससे पहले भी वह एक बार निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विशाल चौहान को दस मतों के अंतर से पराजित किया। यहां कड़े मुकाबले में कुल 93 मतों में से पवन नंबरदार को 41 मत मिले जबकि विशाल को 31 और गणेश दत्त को 21 मत प्राप्त हुए।

गगरेट में तीनों उम्मीदवार भाजपा समर्थित मैदान में थे। ऊना जोन में भाजपा समर्थित उम्मीदवार बलवंत सिंह ठाकुर भी एकतरफा जीत हासिल करने में कामयाब रहे। यहां पूर्व में इस सीट पर निदेशक रहे राजीव गौतम को उन्होंने 53 मतों के अंतर से पराजित किया। ऊना में कुल 86 मतों में से बलवंत को 67 मत प्राप्त हुए जबकि राजीव गौतम को महज 14 मत मिले हैं। इसके अलावा यहां तीसरे प्रत्याशी कमल देव को पांच मतों से संतोष करना पड़ा। इस सीट पर एक डेलीगेट द्वारा वोट नहीं डाला गया। अम्ब जोन से पहले ही कैप्टन प्रीतम डढवाल निर्विरोध निदेशक चुने जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी