युवाओं के साथ बुजुर्गो व दिव्यांगों ने दिखाया जोश

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में जिला ऊना की 77 ग्राम पंचायतों के 469 व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:28 PM (IST)
युवाओं के साथ बुजुर्गो व दिव्यांगों ने दिखाया जोश
युवाओं के साथ बुजुर्गो व दिव्यांगों ने दिखाया जोश

जागरण टीम, ऊना : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में जिला ऊना की 77 ग्राम पंचायतों के 469 वार्डो में मतदान हुआ। इसके लिए 129 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 469 पोलिग पार्टियां तैनात रही। पूरे जिले में चुनाव शांतिपूर्वक हुआ। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजार किए गए थे। अंतिम चरण के लिए भी सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। दस बजे तक ही करीब 30 फीसद वोट पड़ चुके थे। सबसे तेज गगरेट खंड और सबसे धीमा हरोली में मतदान शुरू हुआ। वहीं शाम चार बजे के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समय दिया गया। शाम पांच बजे के बाद मत पेटियों को पूरी सुरक्षा के साथ पंचायत घरों में पहुंचाया गया। वहीं मतदाताओं को अब पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गिनती के लिए शुक्रवार तक इंतजार है।

विकास की आस में किया मतदान

जिला में अंतिम चरण के मतदान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह रहा। युवाओं ने अपने मत का प्रयोग कर भावी प्रत्याशियों से विकास की आशा जताई। युवाओं ने कहा कि वह ग्राम के विकास को वोट दे रहे हैं। विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे युवाओं में धनेत में शालु ठाकुर, पल्लवी, हरोली के बढेड़ा की साक्षी व सौरव आदि ने बताया कि पहली बार मतदान करने के बाद उन्हें अच्छा लगा कि वह भी अपने प्रतिनिधि चुनने में हिस्सेदार बने। अब पंचायत के विकास कार्यों को लेकर अपने भावी विजेता जनप्रतिनिधियों से हक से पूछ सकते हैं कि वे कौन से विजन को लेकर गांव में आए हैं और क्या करेंगे। जिला के अन्य पोलिग स्टेशनों पर भी युवाओं ने पूरी निष्ठा के साथ मतदान किया। युवाओं ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क, उचित शारीरिक दूरी के नियम को मतदान करने से पूर्व निभाया। वहीं काफी देर तक मतदाता लाइनों में लगकर मतदान किया।

बुजुर्गो ने दी प्रेरणा तो दिव्यांग भी बने मिसाल

जिला में एक ओर बुजुर्ग मतदाता जोर-शोर से मतदान करने के लिए पोलिग स्टेशन पर पहुंचे, वहीं दिव्यांगों ने भी उत्साह दिखाकर मिसाल पेश की। ऐसा कतई दिख नहीं रहा था कि बुजुर्गों के आगे उम्र का तकाजा आड़े आया या दिव्यांग की अक्षमता कहीं दिखी। मतदान के उत्साह में हर कोई जवान और तंदरुस्त दिखा। बुजुर्गों में शतायु मतदाता भी मतदान केंद्रों पर पूरे उत्साह के साथ पहुंचे।

----

आधी आबादी ने भी निभाया कर्तव्य

इस बार ग्राम पंचायतों के चुनाव में बतौर जनप्रतिनिधि महिलाएं रणभूमि में हैं, वहीं मतदाता के तौर पर भी अपना कर्तव्य निभाने में पीछे नहीं रही। जिला के हरोली, बंगाणा, ऊना, गगरेट और अंब खंडों में महिलाओं ने सुबह से लाइनों में लगकर अपने मत का दान कर मनपसंद प्रत्याशियों का समर्थन किया। मतदान के लिए लाइनों में लगी महिलाएं आपस में प्रतिनिधियों के बारे में भी चर्चा करती हुई नजर आई।

chat bot
आपका साथी