महंगा पड़ा वेबसाइट पर एल्युमीनियम सर्च करना

अम्ब कस्बे का एक व्यक्ति आनलाइन खरीदारी करने के नाम पर तीन लाख 20 हजार रुपये की ठगी का शिकार हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:15 PM (IST)
महंगा पड़ा वेबसाइट पर
एल्युमीनियम सर्च करना
महंगा पड़ा वेबसाइट पर एल्युमीनियम सर्च करना

संवाद सहयोगी, अम्ब : अम्ब कस्बे का एक व्यक्ति आनलाइन खरीदारी करने के नाम पर तीन लाख 20 हजार रुपये की ठगी का शिकार हुआ है। इस व्यक्ति को एक वेबसाइट पर एल्युमीनियम सर्च करना महंगा पड़ा है। व्यक्ति ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस थाना अम्ब में दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस थाना अम्ब में दी शिकायत में अम्ब निवासी देवदत्त शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष 13 या 14 नवंबर को वह आनलाइन खरीदारी करने के लिए इंडिया मार्ट नाम की एक वेबसाइट पर एल्युमीनियम नाम से कुछ सर्च कर रहे थे। उन्हें सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का फोन आया कि वह आस्था एल्युमीनियम नोएडा से बोल रहा है। आरोपित ने उसे एल्युमीनियम के प्रोडक्ट के संबंध में जानकारी दी और कुछ फोटो भी भेजे। आरोप है कि आरोपित शातिर ने उन्हें अपने भरोसे में लेकर उस प्रोडक्ट को भेजने की एवज में तीन लाख 20 हजार रुपये देने की बात कही। आरोपित की बातों में आकर उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक बैंक की शाखा में उसे रुपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन वो व्यक्ति धोखेबाज निकला। आरोपित ने रुपये लेने के बाद उनका खरीदा हुआ प्रोडक्ट भी नहीं भेजा और उसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अंदेशा होने पर उन्होंने 22 नवंबर को आरोपित का अकाउंट भी सील करवा दिया। हालांकि शिकायत की जांच के दौरान पहले मामला आस्था एल्युमीनियम नोएडा कंपनी द्वारा लेन देन पाया जा रहा था लेकिन जब इसकी जांच साइबर सेल ऊना ने की तो सामने आया कि उक्त राशि का लेन-देन अलग-अलग खातों में किया गया है। अम्ब की डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत मिलने के बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी