अब 18+ के लिए रविवार को 42 स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिले में शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:02 PM (IST)
अब 18+ के लिए रविवार को 42 स्थानों पर होगा टीकाकरण
अब 18+ के लिए रविवार को 42 स्थानों पर होगा टीकाकरण

संवाद सहयोगी, ऊना : जिले में शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 27 जून यानी रविवार को किे के कुल 42 स्थानों पर विशेष कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त राघव शर्मा ने यह जानकारी दी।

यहां होगा टीकाकरण

अम्ब ब्लाक

ब्लाक में कुल 11 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा जिनमें एडीबी भवन चितपूर्णी, राधास्वामी सत्संग घर ज्वार, सोनालिका फैक्ट्री अम्ब, पंचायत घर कलरूही, पंचायत घर बेहड़ जसवां, राधास्वामी सत्संग घर दियाड़ा, राधास्वामी सत्संग घर गंगोती, पैरागान प्राइवेट लिमिटेड ठठल, पंचायतघर सूरी, लिवगार्ड मुबारिकपुर व जीएचएस किन्नू।

हरोली

इस ब्लाक में 12 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जिसमें जीपीएस नंगल कलां, सीएचसी दुलैहड़, जीपीएस ईसपुर, सीएचसी भदसाली, रावमापा लोअर बढेड़ा, पूबोवाल, सीएचसी कुंगड़त, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालकवाह, सीएचसी हरोली, पीएचसी सलोह, पीएचसी पंजावर, सीएचसी बीटन शामिल हैं।

बसदेहड़ा

ब्लाक में 13 स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदेहड़ा, एचएससी रामपुर, राधाकृष्ण मंदिर अजौली, नंगड़ा, रावमापा जखेड़ा, मलाहत, प्राथमिक पाठशाला पालकवाह लोअर कोटला कलां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालकवाह रायंसरी, बडसाला, रक्कड़, चड़तगढ़, एचएससी सनोली व राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालकवाह बसदेहड़ा शामिल हैं।

गगरेट ब्लाक

यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोटा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदपुर बनेहड़ा में टीकाकरण किया जाएगा।

बंगाणा

इस ब्लाक में सिविल अस्पताल बंगाणा, सीएचसी थानाकलां व पीएचसी सोहारी टकोली केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त टाउनहाल ऊना में वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 वैक्सीन लगाई जा सकती हैं।

chat bot
आपका साथी