संतोषगढ़ नगर परिषद को सौंपी मोबाइल टॉयलेट यूनिट

जागरण संवाददाता ऊना संतोषगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को मोबाइल टॉयलेट यूनिट स्थापि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:35 PM (IST)
संतोषगढ़ नगर परिषद को सौंपी मोबाइल टॉयलेट यूनिट
संतोषगढ़ नगर परिषद को सौंपी मोबाइल टॉयलेट यूनिट

जागरण संवाददाता, ऊना : संतोषगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को मोबाइल टॉयलेट यूनिट स्थापित की गई। इस यूनिट को उपायुक्त संदीप कुमार की तरफ से नगर परिषद के अधिकारियों को सौंपा गया।

उन्होंने बताया कि कृतिका उद्योग ने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत संतोषगढ़ नगर परिषद को मोबाइल टॉयलेट यूनिट दिया है। इससे साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायता होगी। स्वच्छ रहकर ही हम बीमारियों से बच सकते हैं तथा खुले में शौच जाने से कई रोग फैलने की आशंका रहती है। इसीलिए सरकार शौचालयों के निर्माण तथा स्वच्छ भारत मिशन पर विशेष ध्यान दे रही है। साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अरिदम चौधरी, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अंशुल धीमान, संतोषगढ़ नगर परिषद की प्रधान अमरावती, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी, सभी सदस्य व स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी