भारी बारिश के बाद जलमगन हुआ ऊना मिनी सचिवालय, परिसर में एक फीट तक जलभराव

प्रदेश में रविवार से चल रही बारिश आज भी थमने का नाम नहीं ले रहीं हैआज सुबह भी मूसलधार बारिश हुई है जिससे मिनी सचिवालय ऊना में जलभराव हो गया है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 02:04 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 02:04 PM (IST)
भारी बारिश के बाद जलमगन हुआ ऊना मिनी सचिवालय, परिसर में एक फीट तक जलभराव
भारी बारिश के बाद जलमगन हुआ ऊना मिनी सचिवालय, परिसर में एक फीट तक जलभराव

ऊना, जेएनएन। प्रदेश में रविवार से चल रही बारिश आज भी थमने का नाम नहीं ले रहीं है,आज सुबह भी मूसलधार बारिश हुई है जिससे मिनी सचिवालय ऊना में जलभराव हो गया है। सचिवालय परिसर में खड़े अधिकारियों के वाहन पानी में डूबे नजर आ रहे हैं। एसपी, ऊना, एएसपी, डीएसपी सहित साथ लगते अन्य कार्यालयों में भी पानी बुरी तरह से भर गया। जिसे निकालने के लिए अग्निशमन केंद्र ऊना की टीम सुबह से दोपहर तक तैनात रही। कोर्ट परिसर में भी जलभराव हो गया। वकील अपने काउंडटर्स से फाइलों को उठाकर बाहर निकले। जबकि मिनी सचिवालय में विभिन्न कार्यालयों में अपनी समस्या हल कराने के लिए पहुंचे लोगों को भी जलभराव का सामना कर अधिकारियों तक पहुंचना पड़ा।

वापिस आते समय लोग हाथों में जूते उठाकर पानी से बचते बचाते हुए मिनी सचिवालय से बाहर निकले। शहर का चप्पा-चप्पा बरसात के पानी की जद में था। इससे पूर्व यहां आपदा प्रबंधन के प्रबंध बारिश के पानी से धुल चुके थे तो सोमवार को एक बार फिर इन प्रबंधों को बहते हुए देखा गया।

जलभराव से ऊना के तहसील कार्यालय के साथ लगती जस्सल मार्केट व लोगों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया था। संतोषगढ़ ऊना रोड पर बैहली मोहल्ला के पास गलियां खड्ड भी उफान पर थी। तेज बहाव के पानी के बीच वाहनों की आवाजाही हुई। दुकानों सहित कई घरों में भी जलभराव हुआ। जिसे निकालने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी