आइआरबी बनगढ़ में लगेगा मेगा स्वास्थ्य मेला : राणा

प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी बनगढ़ में समादेशक एसआर राणा की अध्यक्षता में संयुक्त सलाहकार एवं कल्याण समीति की बैठक हुई। बैठक में वाहिनी मुख्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा भाखड़ा बांध से आए कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जवानों ने अपनी समस्याओं एवं सुझावों को सभा के समक्ष रखा, जिन्हें समादेशक ने सुना तथा निपटारा किया। कहा कि वे वाहिनी में चल रहे निर्माण कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करें तथा उन्हें तुरंत पूरा करवाने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:12 PM (IST)
आइआरबी बनगढ़ में लगेगा मेगा स्वास्थ्य मेला : राणा
आइआरबी बनगढ़ में लगेगा मेगा स्वास्थ्य मेला : राणा

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी बनगढ़ में समादेशक एसआर राणा की अध्यक्षता में संयुक्त सलाहकार एवं कल्याण समीति की बैठक हुई। बैठक में वाहिनी मुख्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा भाखड़ा बांध से आए कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जवानों ने अपनी समस्याओं व सुझावों को सभा के समक्ष रखा, जिन्हें समादेशक ने सुना तथा निपटारा किया। उन्होंने कहा कि वे वाहिनी में निर्माण कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करें तथा उन्हें तुरंत पूरा करवाने के लिए प्रयासरत रहें। वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक एवं विभागीय कार्यकलापों में भाग लें और खिलाडि़यों को भी निर्देश दिये कि वे अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने का प्रयास करें। पिछले साल की तरह पुन: नवंबर के अंत में प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी बनगढ़ में मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायएगा। इसमें वाहिनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त स्थानीय गांवों के निवासियों के स्वास्थ्य की भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को इस आयोजन की तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दो लाख रुपये जरुरतमंद कर्मचारियों को कल्याण निधि से बतौर ऋण आबंटित किए। इस मौके पर उप समादेशक, शमशेर ¨सह, उप समादेशक अमित शर्मा, सहायक समादेशक डा. रविन्द्र कुमार, चिकित्सा अधिकारी गुरलीना चौहान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी