चड़तगढ़ में 500 कनाल भूमि की होगी सिचाई : सत्ती

चड़तगांव के लोगों की लंबे समय से चली आ रही अलग से सिचाई योजना बनाने की मांग पूरी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:24 PM (IST)
चड़तगढ़ में 500 कनाल भूमि की होगी सिचाई : सत्ती
चड़तगढ़ में 500 कनाल भूमि की होगी सिचाई : सत्ती

जागरण संवाददाता, ऊना : चड़तगांव के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि अलग से सिचाई योजना का निर्माण किया जाए। उनकी मांग को पूरा करते हुए गांव के लिए अलग सिचाई योजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह जानकारी मंगलवार को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने चड़तगढ़ में सिचाई योजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए दी। उन्होंने बताया कि योजना के निर्माण पर करीब 45 लाख रुपये खर्च होंगे। इस योजना से करीब 500 कनाल भूमि की सिचाई होगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में पेयजल व सिचाई की आपूर्ति पर विशेष बल दे रही है ताकि हर घर को नल से जल और हर खेत को पानी उपलब्ध करवाया जा सके। पिछले साढ़े तीन वर्ष में प्रदेश सरकार ने ऊना विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च कर 50 से अधिक पेयजल व सिचाई योजनाओं का निर्माण किया है। आने वाले समय में कई और योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल भंडारण के लिए 16 ओवरहेड वाटर टैंक बनाए गए हैं। वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए ऊना हलके में 250 से अधिक ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, ताकि लोगों को सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। भड़ोलियां कलां से बडैहर होते हुए चड़तगढ़ के लिए करीब चार करोड़ रुपये से निर्मित सड़क भी भाजपा सरकार की देन है। इसे भाजपा सरकार ने पिछले कार्यकाल में बनवाया था। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, भाजपा ऊना के महासचिव राहुल देव, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, प्रधान पंचायत चड़तगढ़ सतपाल ऐरी, उपप्रधान भूषण दत्त भारद्वाज, जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान, एसडीओ पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी