पचास महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

इनरव्हील क्लब ऊना ने पीएनबी आरसेटी के सहयोग से भदसाली में ग्राम संगठन अधिकार संस्था में निशुल्क मेडिकल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 03:36 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 05:01 PM (IST)
पचास महिलाओं की स्वास्थ्य जांच
पचास महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

संवाद सहयोगी, हरोली : इनरव्हील क्लब ऊना ने पीएनबी आरसेटी के सहयोग से भदसाली में ग्राम संगठन अधिकार संस्था में निशुल्क मेडिकल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में आरोग्य हेल्थ केयर क्लीनिक की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नर्मता ¨सगला ने 50 महिला रोगियों की जांचकर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी टिप्स भी दिए गए। डॉ. नर्मता ने कहा महिलाएं अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान दें और आयरन की कमी न होने दें। समय-समय पर जांच भी करवाएं ताकि उन्हें सही सलाह इलाज की मिल सके। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को कई बार स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी नहीं मिलती। इनरव्हील क्लब ऊना व अन्य संस्थाओं के साथ सहयोग से ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूक किया जा रहा है। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सुमन पुरी ने पीएनबी के अधिकारियों व ग्राम संगठन अधिकार संस्था का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर किरण भ्याना, सीमा वशिष्ठ, अंजलि शर्मा, रंजना जसवाल, कमला, रमा, किरण शर्मा, सीमा वशिष्ठ मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी