18 + के लिए 15 से 18 तक प्रतिदिन लगेंगी 2600 वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 15 से 18 जून तक जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों को प्रतिदिन कोविड वैक्सीन दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:46 PM (IST)
18 + के लिए 15 से 18 तक प्रतिदिन लगेंगी 2600 वैक्सीन
18 + के लिए 15 से 18 तक प्रतिदिन लगेंगी 2600 वैक्सीन

जागरण संवाददाता, ऊना : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 15 से 18 जून तक जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों को प्रतिदिन कोविड वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए प्रतिदिन 26 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 100 डोज लगाई जाएंगी। इस तरह उक्त आयु वर्ग के लिए प्रतिदिन 2600 वैक्सीन लगाई जाएंगी।

सीएमओ ने बताया कि अम्ब ब्लाकमें पांच स्थानों, बंगाणा में तीन, बसदेहड़ा ब्लाक में छह तथा गगरेट व हरोली में 5-5 स्थानों जबकि ऊना शहर में दो स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। रमन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन चार दिन में डोज लगाने के लिए स्लाट बुकिग में भी थोड़ा बदलाव किया है। अब टीकाकरण से एक दिन पहले युवाओं को आनलाइन स्लाट बुक करना होगा। इससे पूर्व दो दिन पहले स्लाट बुक करना होता था। स्लाट बुक करने का समय भी बदल दिया गया है। पहले ढाई से तीन बजे तक बुकिग होती थी। अब दोपहर 12 से एक बजे तक होगी।

वैक्सीनेशन के लिए आनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ स्लाट बुक करना भी आवश्यक है। पंजीकरण के साथ-साथ स्लाट की बुकिग द्धह्लह्लश्च://ह्यद्गद्यद्घह्मद्गद्दद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठ.ष्श्र2द्बठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ/ वेबसाइट पर की जा सकती है। पंजीकरण व स्लाट बुक करवाने के बाद व्यक्ति को स्वयं सेशन बुक करना होगा जिसके बाद संबंधी सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। वैक्सीनेशन सेंटर पर भी यह एसएमएस दिखाना अनिवार्य है। इसके बाद ही टीका लगेगा। बिना स्लाट बुक किए किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे।

chat bot
आपका साथी