फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विनायक ने झटका पहला स्थान

डीएवी पब्लिक स्कूल लठियाणी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतिथी के रूप में संस्कृत कालेज डोहगी के प्रधानाचार्य वक्त वत्सल शर्मा ने शिरकत की। प्रतियोगिता में एलकेजी से लेकर पांचवी कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर नन्हें बच्चों ने तरह तरह तरह के किरधार निभाएं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:11 PM (IST)
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विनायक ने झटका पहला स्थान
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विनायक ने झटका पहला स्थान

संवाद सहयोगी, बंगाणा : डीएवी पब्लिक स्कूल लठियाणी में शुक्रवार को आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में संस्कृत कालेज डोहगी के प्रधानाचार्य वक्त वत्सल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में एलकेजी से पांचवी कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न ड्रेस में तरह-तरह के किरदार में नजर आए। इसमें एलकेजी से स्वास्तिक प्रथम, यसिका द्वितीय व सिद्वार्थ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यू केजी से विनायक प्रथम, नव्या व प्रियांश दूसरे तथा तानय व ओजसवी तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा पहली में प्रियांश व भावना प्रथम, आकृष्ट, अरमन जसवाल व अनिष्ठा दूसरे व भवनीष तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी में भारती राणा, रोहक व समर प्रथम आरव दूसरे यशस्वी ने तीसरा स्थान हालिस किया। कक्षा तीसरी में आरुषी, दिव्या व मयंक प्रथम, शगुन दूसरे सार्थक प्रथा और आरुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चौथी में आनिष्का, प्रियांशी, सिया और युवराज प्रथम, हेमागी दूसरे व कलिका ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवीं से शिवांगी ने प्रथम दिव्यांशी ने दूसरा व अनषिकां ने तीसरा स्थान पाया। प्रधानाचार्य नसीब ¨सह ठाकुर ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य व मुख्यतिथि ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।

chat bot
आपका साथी