ऊना का वार्ड-11 एससी महिला के लिए आरक्षित

जागरण संवाददाता ऊना जिला ऊना के सभी छह शहरी निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षित (रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 06:10 PM (IST)
ऊना का वार्ड-11 एससी महिला के लिए आरक्षित
ऊना का वार्ड-11 एससी महिला के लिए आरक्षित

जागरण संवाददाता, ऊना : जिला ऊना के सभी छह शहरी निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षित (रिजर्व) वार्डो का फैसला शुक्रवार को बचत भवन में ड्रॉ से हुआ। उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि ऊना नगर परिषद में वार्ड नंबर 11 अनुसूचित जाति (एससी) की महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

वार्ड नंबर एक, तीन, चार, नौ तथा 10 को भी महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित किया गया है। इस तरह वार्ड नंबर दो, पांच, छह, सात तथा आठ अनारक्षित रहेंगे।

संदीप कुमार ने कहा कि मैहतपुर बसदेहड़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर सात को अनुसूचित जाति की महिला, वार्ड नंबर तीन अनुसूचित जाति के उम्मीदवार तथा वार्ड नंबर चार, पांच व आठ महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। मैहतपुर बसदेहड़ा में वार्ड नंबर एक, दो, छह तथा नौ अनारक्षित रहेंगे।

टाहलीवाल नगर पंचायत में वार्ड नंबर दो अनुसूचित जाति की महिला तथा वार्ड नंबर एक, चार तथा छह को महिलाओं को आरक्षित रखा गया है। टाहलीवाल में वार्ड नंबर तीन, पांच तथा सात अनारक्षित रहेंगे। वहीं संतोषगढ़ नगर परिषद में वार्ड नंबर आठ अनुसूचित जाति की महिला, वार्ड नंबर एक अनुसूचित जाति के प्रत्याशी तथा वार्ड नंबर दो, चार तथा पांच महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस प्रकार संतोषगर नगर परिषद में वार्ड नंबर तीन, छह, सात तथा नौ अनारक्षित हैं।

संदीप कुमार ने कहा कि गगरेट नगर पंचायत में वार्ड नंबर सात अनुसूचित जाति की महिला तथा वार्ड नंबर एक, दो तथा छह महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। वार्ड नंबर तीन, चार तथा पांच अनारक्षित रहेंगे।

वहीं, नगर पंचायत दौलतपुर चौक में वार्ड नंबर छह अनुसूचित जाति की महिला तथा वार्ड नंबर एक, चार तथा पांच महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। दौलतपुर चौक का वार्ड नंबर दो, तीन तथा सात अनारक्षित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी