सिलेबस में 30 फीसद कटौती करे शिक्षा बोर्ड

संवाद सहयोगी अम्ब हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी के चेयरमैन विनोद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:18 AM (IST)
सिलेबस में 30 फीसद कटौती करे शिक्षा बोर्ड
सिलेबस में 30 फीसद कटौती करे शिक्षा बोर्ड

संवाद सहयोगी, अम्ब : हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी के चेयरमैन विनोद बन्याल ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी, शिक्षा विभाग के सचिव तथा डायरेक्टर से अनुरोध किया है कि जिस प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी कक्षाओं के सिलेबस में तीस प्रतिशत की कटौती की है। उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में भी सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों तथा शिक्षा बोर्ड से संबंधित विद्यार्थियों को तीस से 35 प्रतिशत सिलेबस में कटौती होनी चाहिए, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते स्कूल के विद्यार्थियों के लगभग छह महीने बर्बाद हो चुके हैं तथा इन बच्चों की पूरे सिलेबस से परीक्षा होना इनके प्रति अन्याय है। इसलिए जल्द से जल्द सरकार को नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के सिलेबस में तीस प्रतिशत कटौती की जानी चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश को अध्यापक संघ जिला ऊना के प्रधान संजीव पराशर, महासचिव सैनी, राज्य कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष विकास रतन, राज्य सलाहकार व संरक्षक सुरेंद्र गोंडा, जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कौंडल, राज्य मीडिया प्रभारी राजन शर्मा, राज्य कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष सतपाल वशिष्ठ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी