परीक्षा से पहले सैनिटाइज किए जाएं कॉलेज

-उच्चतर शिक्षा निदेशक ने किया ऊना कॉलेज का निरीक्षण -ऑनलाइन शिक्षा से संबंधित समस्याओं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:21 AM (IST)
परीक्षा से पहले सैनिटाइज किए जाएं कॉलेज
परीक्षा से पहले सैनिटाइज किए जाएं कॉलेज

-उच्चतर शिक्षा निदेशक ने किया ऊना कॉलेज का निरीक्षण

-ऑनलाइन शिक्षा से संबंधित समस्याओं को चिन्हित करें प्राचार्य जागरण संवाददाता, ऊना : उच्चतर शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने रविवार को ऊना कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला के सभी प्राचार्यो के साथ बैठक की। बैठक में निदेशक ने छठे सेमेस्टर की परीक्षा करवाने और कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल को पूर्णता लागू करने पर जोर दिया। निदेशक ने प्राचार्यो को निर्देश दिए कि पूरे कॉलेज को परीक्षा से पहले सैनिटाइज किया जाए, ताकि प्रत्येक छात्र को महामारी से बचाया जा सके। अगर कॉलेज में कमरों या किसी अन्य प्रकार की समस्या है तो नजदीकी सरकारी स्कूल में परीक्षा करवाई जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक छात्र से संबंधित जानकारी प्राप्त की जाए। यदि कोई छात्र क्वारंटाइन है या कोविड-19 से पीड़ित है तो 13 अगस्त तक विभाग को सूचित करें। शिक्षा निदेशक ने प्रत्येक कॉलेज में एक कमरा बुखार या वायरल से पीड़ित छात्रों के लिए बनाने का निर्देश दिया। इस कमरे में पर्यवेक्षक के लिए पीपीई किट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राचार्य ऑनलाइन शिक्षा से संबंधित आने वाली सभी समस्याओं को चिन्हित करें तथा उस समस्या का समाधान करें और विभाग को अवगत करवाए। शिक्षा निदेशक ने महामारी के समय में अभिभावकों को आश्वासन दिया की परीक्षा पूर्ण रूप से कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करके करवाई जाएगी, ताकि प्रत्येक छात्र सुरक्षित रहे। उन्होंने सैनिटाइजेशन और सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। ऊना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. त्रिलोक चंद ने बताया कि इस बैठक में जिले से संबंधित सभी प्राचार्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी