31 को अम्ब से शुरू होगी साइकिलिंग फेस्ट प्रतियोगिता

चितपूर्णी विकास समिति अंब दूसरे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर साइकिलिंग फेस्ट प्रतियोगिता करवाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:52 PM (IST)
31 को अम्ब से शुरू होगी
साइकिलिंग फेस्ट प्रतियोगिता
31 को अम्ब से शुरू होगी साइकिलिंग फेस्ट प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, अम्ब : चितपूर्णी विकास समिति अम्ब ने दूसरे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर राज्यस्तरीय साइकिलिंग फेस्ट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संस्था के संयोजक अश्वनी कुमार धीमान के नेतृत्व में विश्राम गृह अम्ब में बैठक की। अश्वनी धीमान ने बताया कि 31 अक्टूबर को साइकिलिग फेस्ट प्रतिस्पर्धा जिला खेल मैदान अम्ब से शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि खेल मंत्री राकेश पठानिया साइकिलिंग फेस्ट प्रतियोगिता के मुख्यातिथि होंगे। वह खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। खिलाड़ी नंदपुर, पंजोआ, नैहरियां, कलोहा, रक्कड़ होते हुए नादौन पहुंचेंगे जहां प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मोबाइल फोन नंबर 7018722616 पर संपर्क कर नियमों की जानकारी ले सकते हैं। 28 अक्टूबर को पंजीकरण का आखिरी दिन होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक ईनाम भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले व्यक्ति को 31,000 रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले व्यक्ति को 21,000 रुपये, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 11,000 रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 5,000 रुपये का ईनाम दिया जाएगा। संस्था की ओर से स्मृतिचिह्न, प्रमाणपत्र व गिफ्ट हैंपर भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता का प्रथम वर्ग एमटीवी 23 आयु वर्ग से नीचे, दूसरा वर्ग एमटीवी 23 आयु वर्ग से ऊपर, तीसरा वर्ग महिला वर्ग तथा चौथा वर्ग बिना गियर यानी साधारण साइकिल का होगा। प्रतियोगिता में 50 वर्ष से अधिक आयु के साइकिलिस्ट भी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में श्री आनंदपुर साइकिल एसोसिएशन के साइकिलिस्ट भी भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी