200 लोगों के हुए कोविड टेस्ट, दो संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर दो में दो सौ लोगों के कोरोना टेस्ट किए जिनमें से दो लोग पाजिटिव पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:19 PM (IST)
200 लोगों के हुए कोविड टेस्ट, दो संक्रमित
200 लोगों के हुए कोविड टेस्ट, दो संक्रमित

संवाद सूत्र, नंगल जरियालां : स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर दो में दो सौ लोगों के कोरोना टेस्ट किए, जिनमें से दो लोग पाजिटिव पाए गए। नोडल अधिकारी डा. राजीव शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में लोगों के टेस्ट किए गए। इस मौके पर डा. ज्योतिका शर्मा, डा. विवेक व डा. ऋतु उपलब्ध रहीं। अपर देहलां में जांचे 50 सैंपल, सभी नेगेटिव

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को गांव अपर देहलां में कोविड सैंपलिग अभियान चलाया गया। राहत भरी बात यह रही कि जांचे गए 50 सैंपल में कोई भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। अभी तक ग्राम पंचायत के तहत साढे़ पांच सौ लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच की जा चुकी है। ग्राम प्रधान राजेंद्र पाल ने बताया कि शुक्रवार को 50 लोगों के टेस्ट स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लिए गए। अब तक गांव में लगभग 550 लोगों की जांच हो चुकी है जिनमें केवल सात पाजिटिव मामले आए हैं। बाकी रह गए परिवारों की भी जांच करवाई जा रही है। धर्मसाल महंता खास में दो लोग संक्रमित

संवाद सूत्र, चितपूर्णी : अम्ब ब्लाक के तहत धर्मसाल महंता खास में शुक्रवार को पंचायत के 291 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए। प्रधान मंजू देवी की देखरेख में इस प्रक्रिया में पूरा किया गया। कुल सैंपल में से दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रधान मंजू देवी ने बताया कि उनके गांव की सैंपलिग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट होने को कह दिया है।

chat bot
आपका साथी