सुख देता है प्रभु से प्रेम

बढेड़ा के ठाकुरद्वारा में श्रीमद्भागवत कथा बुधवार को समाप्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 07:23 PM (IST)
सुख देता है प्रभु से प्रेम
सुख देता है प्रभु से प्रेम

संवाद सहयोगी, हरोली : बढेड़ा के ठाकुरद्वारा में श्रीमद्भागवत कथा बुधवार को समाप्त हो गई। समापन सत्र में स्वामी अतुल कृष्ण महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण विवाह, सुदामा को एश्वर्य प्राप्ति, सुभद्रा विवाह, भगवान का स्वधाम गमन, परीक्षित के मोक्ष का प्रसंग सुनाया।

अतुल कृष्ण महाराज ने कहा कि प्रभु से प्रेम नित्य सुख देता है। भगवान की कथा के बिना जीवन व्यर्थ है। सत्य के आचरण से बुद्धि विलक्षण लक्षणों से संपन्न हो जाती है। मनुष्य को नित्य सुख देने वाला परमात्म प्रेम ही है। हम भगवान के हैं और भगवान हमारे हैं। इस तथ्य का नित्य अभ्यास करना चाहिए। आत्म शांति के समक्ष विश्व के समस्त वैभव तुच्छ हैं। जो ज्ञान को अपने जीवन में उतार ले, वही श्रेष्ठ है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर ब्रज की रंग-बिरंगी होली का भी आनंद लिया। कथा के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान स्वामी यशगिरि महाराज, रमेश चंद, प्रीतम सिंह, हरीश चंद्र शर्मा, मलकीत सिंह, सतीश कुमार शर्मा, राकेश शर्मा, हरिकृष्ण शास्त्री, सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र शर्मा, चन्नन सिंह, रोशन लाल शर्मा, विनोद शर्मा, धर्मपाल, देवराज शर्मा, बख्शीश सिंह, सुखविद्र सिंह, अनूप सिंह, जोगिद्र सिंह, कुलदीप सिंह, नरिद्र कुमार, गुरजीत सिंह, विजय कुमार व नीरज कुमार मौजूद रहे।

------------- डुमखर चिल्ली में श्रीमद्भागवत कथा कल से

फोटो

संवाद सहयोगी, बंगाणा : उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के श्रीराधाकृष्ण गोसदन डुमखर चिल्ली में 12 से 18 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। श्रीराधाकृष्ण गोसदन डुमखर चिल्ली की अध्यक्ष अनीता शर्मा ने बताया कि 12 फरवरी को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा डुमखर गोसदन से शुरू होकर डुमखर बाजार चिल्ली, बंगाणा बाजार होकर वापस गोसदन डुमखर पहुंचेगी। इसके बाद श्रीमद्भागवत कथा शुरू होगी। कथा वाचन आचार्य शिव कुमार शास्त्री करेंगे।

chat bot
आपका साथी