जिले के हर घर में पहुंचा स्वच्छ पानी

जिला ऊना राज्य का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां पर हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचा दिया गया है। जल जीवन मिशन के तहत जिला को 200 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। पिछले चार वर्ष में पानी के 36 हजार नए कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने मार्च 2022 तक सभी जिलों में हर घर को नल व जल की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:07 PM (IST)
जिले के हर घर में पहुंचा स्वच्छ पानी
जिले के हर घर में पहुंचा स्वच्छ पानी

जागरण संवाददाता, ऊना : जिला ऊना राज्य का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां पर हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचा दिया गया है। जल जीवन मिशन के तहत जिला को 200 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। पिछले चार वर्ष में पानी के 36 हजार नए कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने मार्च 2022 तक सभी जिलों में हर घर को नल व जल की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। यह बात शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में जल शक्ति विभाग के डिवीजन का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने 2.22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डिवीजन कार्यालय के नए भवन की आधारशिला भी रखी। यहां कार्यालय खुलने से 1,08,971 की आबादी को लाभ होगा।

कंवर ने कहा कि पिछले चार वर्ष में प्रदेश सरकार ने कुटलैहड़ में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। पानी की समस्या को दूर करने के लिए विशेष प्रयास हुए हैं। 17 पंचायतों की पेयजल परियोजना से पहले चार लाख लीटर पानी की उपलब्धता थी। अब तक हुए इसके सुधारीकरण से पानी की उपलब्धता बढ़कर 16 लाख लीटर हो गई है। जून 2022 तक अधिकतर परियोजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे यहां 25 लाख लीटर पानी उपलब्ध होगा।

मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ में वर्षा जल संग्रहण पर भी विशेष कार्य किया गया है। इससे सिचाई की सुविधा मिल रही है और भूमि कटाव की समस्या पर नियंत्रण हो रहा है। समूर में 20 करोड़ रुपये की लागत से चेकडैम बनाया गया है, जिससे 5000 कनाल भूमि को सिचाई की सुविधा मिलेगी। जल्द ही इस परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चपलाह नदी पर भी चेकडैम बनकर तैयार है, जिससे किसान के खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा। डीहर, डोहगी और बंगाणा मेंचेकडैम लगाकर पानी को रोका जाएगा, जिसका शिलान्यास जल्द होगा।

शिवा परियोजना के तहत बनेंगे 27 कलस्टर

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के तहत शिवा परियोजना में 27 नए कलस्टर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। एक-एक कलस्टर पर सरकार दो-दो करोड़ खर्च कर रही है, जिसके तहत बाड़बंदी, गड्ढों की खोदाई तथा हाईब्रीड फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बरनोह में एक रेस्ट हाउस बनाने की घोषणा भी की।

ये रहे उपस्थित

जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, कैप्टन प्रीतम डढवाल, चरणजीत शर्मा, राजेंद्र मलांगड़, राम सिंह, पंचायत समिति बंगाणा के अध्यक्ष देवराज शर्मा, बलवंत वर्मा, विजय शर्मा, चीफ इंजीनियर डा. शाम कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता अरविद सूद, अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान, एके बंसल, एसडीओ हरभजन सिंह तथा राजेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।------------------

chat bot
आपका साथी