अनलॉक के बाद पटरी पर लौट रहा कारोबार

अनलॉक होने के बाद कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:33 PM (IST)
अनलॉक के बाद पटरी पर लौट रहा कारोबार
अनलॉक के बाद पटरी पर लौट रहा कारोबार

संवाद सहयोगी, बंगाणा : अनलॉक होने के बाद कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। हालांकि दुकानदार अभी खुश नहीं हैं क्योंकि कोरोना काल से पहले वाली रौनक गायब है। दुकानदारों को अब करवा चौथ और दिवाली में बेहतर कारोबार की उम्मीद है।

बंगाणा क्षेत्र में शर्मा स्वीट शॉप के मालिक अशोक शर्मा व अबतार सिंह ने कहा कि इस बार दशहरा पर कारोबार कम रहा। लोगों ने मिठाई खरीदने में कम दिलचस्पी दिखाई। मनियारी की दुकान करने वाले बबलू दड़ोच, अशोक कुमार, ओपी शर्मा, राजेंद्र सिंह व सुखदेव शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण दुकानों में कामकाज काफी कम है। हालांकि बाजार में अब धीरे-धीरे रौनक देखने को मिल रही है। करवा चौथ व्रत पर अधिक ग्राहक आने की संभावना है।

वहीं, क्षेत्र में स्वर्णकार सोनी कुमार, मनीश कुमार, जय अंबे, विनय ठाकुर व राजकुमार ने कहा कि कोरोना काल में खास कामकाज नहीं है। शादियों के दौरान भी काम कम रहा। उधर, फर्नीचर विक्रेता विजय शर्मा, दिलबाग सिंह, रामपाल सिंह व सतपाल धीमान ने कहा कि इस बार दशहरा उत्सव के दौरान लोगों ने फर्नीचर खरीदने में खास रुचि नहीं दिखाई।

chat bot
आपका साथी