आनलाइन विज्ञान मेला शुरू, 1671 नन्हे विज्ञानी दिखाएंगे प्रतिभा

जिला मुख्यालय के बीआरसी भवन में आनलाइन उपमंडल स्तरीय विज्ञान मेले के शुभारंभ हुआ। इस मेले में जिले भर से 1671 नन्हे विज्ञानी हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:00 PM (IST)
आनलाइन विज्ञान मेला शुरू, 1671 नन्हे विज्ञानी दिखाएंगे प्रतिभा
आनलाइन विज्ञान मेला शुरू, 1671 नन्हे विज्ञानी दिखाएंगे प्रतिभा

संवाद सहयोगी, ऊना : जिला मुख्यालय के बीआरसी भवन में आनलाइन उपमंडल स्तरीय विज्ञान मेले के शुभारंभ हुआ। इस मेले में जिले भर से 1671 नन्हे विज्ञानी हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पहले दिन विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियां शुरू करवाई गई जिसमें मैथ ओलम्पियाड, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, माडल प्रतियोगिता व वैज्ञानिक गतिविधियों का प्रथम चरण शुरू हुआ।

मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर जनक सिंह ने शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक दवेंद्र चंदेल उपस्थित रहे। जनक सिंह ने कहा कि इस विज्ञान मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना तथा विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ाना है। दवेंद्र चंदेल ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी विद्यार्थियों व अध्यापको को शुभकामनाएं दी।

यह विज्ञान मेला 30 अक्टूबर तक चलेगा। इन प्रतियोगिताओं में 27 अक्टूबर तक उपमंडल स्तर अम्ब व बंगाणा व 28 से 30 अक्टूबर तक ऊना, हरोली व गगरेट उपमंडल के नन्हे विद्यार्थी हिस्सा लेकर अपना ज्ञान परखेंगे।

इस मौके पर प्रिसिपल बरजिदर सिंह, प्रिसिपल संजय धीमान, मुख्य अध्यापक नरेश शर्मा, मुख्य अध्यापक अशोक शर्मा, एचपीएसएलए के राज्य चेयरमैन विनोद वन्याल, एच पीएसएलए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कौंडल, जिला महासचिव शशि सैनी, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक संजीव कुमार लट्ठ, जिला विज्ञान संघ के अध्यक्ष चंद्रकेश धीमान, विज्ञान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, प्रवक्ता अजय इंद्र सिंह, जगरूप राणा, सुरिदर कुमार, वासुदेव, विक्रम सैनी, संदीप सैनी, यशपाल धीमान, बलजिदर सिंह, जिला विज्ञान अध्यापक रामपाल खट्टा, विज्ञान संघ के महासचिव विपन सोहल,रमेश कुमार, चंद्रेश कुमार, नीलू त्रेहन, पूर्ण कंग, अजय कंवर, रजनीश धीमान, विजय कुमार, रणजीत सिंह, बलवीर मनकोटिया, राजिदरपाल सिंह, तजिदर सिंह, नीरू वर्मा, राहुल लट्ठ, विनय कटोच, कुशल कुमार, सतीश कुमार, जोगिदर कौशल, हरदीप सिंह, सतिदर कौशल, कश्मीर सिंह, अश्वनी सैनी व कंप्यूटर विशषज्ञ नरेश कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी