जिले में बैंकों ने बांटे 1068 करोड़ के ऋण

जिले के बैंकों ने मार्च 2021 तक 2035 करोड़ के ऋणों के वार्षिक लक्ष्य के बदले 1068.32 करोड़ के ऋण वितरित किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:19 PM (IST)
जिले में बैंकों ने बांटे 1068 करोड़ के ऋण
जिले में बैंकों ने बांटे 1068 करोड़ के ऋण

संवाद सहयोगी, ऊना : जिले के बैंकों ने मार्च, 2021 तक 2035 करोड़ के ऋणों के वार्षिक लक्ष्य के बदले 1068.32 करोड़ के ऋण वितरित किए हैं। बैंकों की जमा राशि 10388.67 करोड़ हो गई है। इसमें 9.64 प्रतिशत वार्षिक दर से वृद्धि हुई है जबकि ऋण 6.98 प्रतिशत की दर से बढ़कर 3176.95 करोड़ हो गया है। जिले का ऋण जमा अनुपात वर्ष में 30.58 प्रतिशत हो गया है।

यह जानकारी वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त डा. अमित कुमार शर्मा ने दी। वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में बैंकों द्वारा लक्ष्यों के बदले उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए एडीसी ने कहा कि बैंकों का ऋण जमा अनुपात सुधारने के लिए बैंकों और सरकारी विभागों को भरसक प्रयत्न करने चाहिए। जिले में बैंकों ने 31 मार्च 2021 तक 57551 कृषि कार्ड किसानों को बांटे हैं तथा मार्च की तिमाही में 1027 कृषि कार्ड बांटे हैं। बैंकों का कृषि ऋण 597.11 करोड़ है जो कि कुल ऋण का 18.80 फीसद है।

मंडल प्रमुख ने बैंकों से अनुरोध किया कि जिला की जनता के जीवन स्तर को सुधारने के लिए हर तरह की सहायता की जाए। बैंकों को किसानों की आय बढ़ाने के लिए आवश्यक ऋण वितरित करने चाहिए। एडीसी ने बैंकों को वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत निधारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने अधिक से अधिक कृषि कार्ड बांटने, कृषि औजारों के लिए ऋण प्रदान करने तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा बैंकों को मुद्रा और स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत ऋण वितरित करने का भी अनुरोध किया। प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत लोगों को फायदा पहुंचाने में सभी बैंक और सरकारी व गैर सरकारी अधिकारी भरसक योगदान दें। अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल करें। सभी बैंकों को हर माह दो वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी, पीएनबी हमीरपुर मंडल के प्रमुख विनिश चावला, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक जयपाल भनोट, आरसेटी निर्देशक राज कुमार डोगरा, जिला विकास अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक भरत राज आनंद, जिला विकास प्रबंधक अरुण कुमार, निदेशक बागवानी विभाग एसएस चंदेल सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक तथा सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी