गरीब व जरूरतमंद लोगों को कर्ज देने में प्राथमिकता दें बैंक

उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि बैंक गरीब व जरूरतमंद लोगों को कर्ज दें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:28 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:28 PM (IST)
गरीब व जरूरतमंद लोगों को
कर्ज देने में प्राथमिकता दें बैंक
गरीब व जरूरतमंद लोगों को कर्ज देने में प्राथमिकता दें बैंक

जागरण संवाददाता, ऊना : उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि बैंक गरीब व जरूरतमंद लोगों को कर्ज देने में प्राथमिकता दें। उन्होंने लीड बैंक को कृषि, उद्यान, पशुपालन व ग्रामीण विकास अभिकरण विभागों से समन्वय स्थापित कर हर ब्लॉक में लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के प्रति जागरूकता शिविर लगाने का निर्देश दिया।

बचत भवन ऊना में मंगलवार को जिलास्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता राघव शर्मा ने की। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को जीवन ज्योति बीमा योजना, फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, अटल पेंशन योजना आदि के संबंध में जागरूक करें। लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। ऊना जिला की जनता के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उनकी हर तरह से सहायता की जाए। बैंकों को किसानों की आय बढ़ाने के लिए आवश्यक कर्ज वितरित करने चाहिए।

उन्होंने बताया कि तीसरी तिमाही में बैंकों ने दिसंबर 2020 तक 849.43 करोड़ रुपये के कर्ज वितरित किए। बैंकों की जमा राशि 10210.40 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें 12.08 प्रतिशत वार्षिक दर से वृद्धि हुई है। कर्ज 8.90 प्रतिशत की दर से बढ़कर 3130.46 करोड़ रुपये हो गया है। जिला में बैंकों ने 31 दिसंबर 2020 तक किसानों को 56,524 कृषि कार्ड बांटे हैं। बैंकों का कृषि कर्ज 577.39 करोड़ रुपये है जो कुल ऋण का 18.44 प्रतिशत है। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक (मंडल कार्यालय हमीरपुर) विनीत अग्रवाल व आरसेटी निदेशक राजकुमार डोगरा ने बताया कि तीसरी तिमाही में 172 बेरोजगार युवक व युवतियों को विभिन्न व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, अतिरिक्त उपायुक्त डा. अमित कुमार शर्मा, जिला उद्योग केंद्र ऊना के महाप्रबंधक अंशुल धीमान, जिला विकास अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक भरत राज आनंद, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अरुण कुमार, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग सुरेश धीमान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी