अश्वनी कालिया सीआरपीएफ में बने उपनिरीक्षक

संवाद सहयोगी बंगाणा उपमंडल बंगाणा की बुधान पंचायत के गांव भगोड़ा के अश्वनी कालिया पुत्र ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:20 AM (IST)
अश्वनी कालिया सीआरपीएफ में बने उपनिरीक्षक
अश्वनी कालिया सीआरपीएफ में बने उपनिरीक्षक

संवाद सहयोगी, बंगाणा : उपमंडल बंगाणा की बुधान पंचायत के गांव भगोड़ा के अश्वनी कालिया पुत्र बीरबल कालिया सीआरपीएफ में उपनिरीक्षक बने हैं और अब वह जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवाएं देंगे। अश्वनी कालिया के तीन भाई और एक बहन है। अश्वनी कालिया सबसे छोटे हैं। अश्वनी कालिया 1991 में भर्ती हुए थे। अप्रैल माह में जालंधर से इनकी प्रोमोशन हुई और इन्हें सीआरपीएफ में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया। अश्वनी कालिया अब जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवाएं देगें।

chat bot
आपका साथी