बाल विज्ञान मेले में किया उम्दा प्रदर्शन

रावमापा कांगड़ के विद्यार्थियों ने खंडस्तरीय बाल विज्ञान मेले में उम्दा प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:27 PM (IST)
बाल विज्ञान मेले में किया उम्दा प्रदर्शन
बाल विज्ञान मेले में किया उम्दा प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ऊना : रावमापा कांगड़ के विद्यार्थियों ने खंडस्तरीय बाल विज्ञान मेले में उम्दा प्रदर्शन किया है। प्रधानाचार्य स्नेह लता शर्मा ने बताया कि साइंस क्विज और मैथ्स ओलंपियाड में बच्चों ने भाग लिया जिसमें साइंस क्विज सीनियर वर्ग में नामित कौशल और संदली ने खंड हरोली में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। मैथ्स ओलंपियाड में जूनियर वर्ग में चाहत ने हरोली खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया और सीनियर वर्ग में करण ने हरोली खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों व उनके माता-पिता तथा स्कूल स्टाफ को बच्चो की इस उपलब्धि पर बधाई दी। अब ये बच्चे जिलास्तर की प्रातियोगिता में भाग लेंगे। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी प्रधान रीटा कौशल ने स्कूल की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रधानाचार्य और स्कूल स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सदस्य जोगिंदर कौशल, राजिंदर कौशल, संजीव कुमार, संदीप कुमार, विजय सैनी, रवीश कुमार, बाल किशन, संतोष कुमारी, किरण ठाकुर, संतोष कुमारी पूनम आंगरा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी