विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसोली में साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:45 PM (IST)
विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया
विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया

जागरण संवाददाता, ऊना : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसोली में साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में सदर के थाना प्रभारी सर्बजीत ¨सह मुख्य अतिथि रहे। थाना प्रभारी ने बच्चों को यातायात नियम, साइबर क्राइम, नशे के खिलाफ जागरूक किया। पोस्को एक्ट के बारे में जानकारी दी। इसके अधीन लगने वाले कानूनों को बताया। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया की वे नशे, कुसंगति तथा अपराधों से बचें, क्योंकि कानून सजा देते वक्त किसी को नहीं छोड़ता। बच्चों को फेसबुक, वाट्सएप व इंस्टाग्राम आदि का प्रयोग बड़ी सावधानी से करना चाहिए। प्रधानाचार्य ने थाना प्रभारी को सम्मानित किया। इस अवसर पर हेडकांस्टेबल पुनीत सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी