विद्यार्थियों को गणित के फार्मूले समझाएं

केवी इंटरनेशनल स्कूल धुसाड़ा में वैदिक गणित सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:52 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 04:42 PM (IST)
विद्यार्थियों को गणित के फार्मूले समझाएं
विद्यार्थियों को गणित के फार्मूले समझाएं

संवाद सूत्र, डेराबाबा रुद्रानंद : केवी इंटरनेशनल स्कूल धुसाड़ा में वैदिक गणित सेमिनार का आयोजन किया गया। कक्षा पांचवीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने इसमें भाग लिया। आयोजन स्कूल के एमडी मदन लाल शर्मा, निदेशक उमा और स्कूल के प्रधानाचार्य मुनीश शर्मा के नेतृत्व में हुआ। सेमिनार में आरडी गोरख ने गणित के साधारण फार्मूलों से बच्चों को समझाया ताकि विद्यार्थी कम से कम समय में प्रश्नों के उत्तर देकर ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकें। कठिन से कठिन सवालों के जवाब चुटकियों में देने सिखाए। स्कूल के सभी बच्चे इस सेमिनार से बड़े प्रोत्साहित हुए। वैदिक गणित सेमिनार दो सत्र में हुआ। पहले सत्र में कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने पूछे गए प्रश्नों के ज्यादातर उत्तर बहुत कम समय में दिए और कम समय में गणित के सवालों के उत्तर देने के नए तरीके सीखे। दूसरे सत्र में सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी