अनुराग ने कुटलैहड़ को दी 36 करोड़ की सौगात

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को अपने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान 36 करोड़ रुपये से अधिक के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने सबसे पहले अंदरौली में सात करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रामीण सेनेटरी मार्ट कम सीएससी काम्पलैक्स एथनो बाटनिकल पार्क तथा ग्रामीण ईको टूरिज्म परियोजना का शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 08:09 PM (IST)
अनुराग ने कुटलैहड़ को दी 36 करोड़ की सौगात
अनुराग ने कुटलैहड़ को दी 36 करोड़ की सौगात

जागरण संवाददाता, ऊना : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को अपने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान 36 करोड़ रुपये से अधिक के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने सबसे पहले अंदरौली में सात करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रामीण सेनेटरी मार्ट कम सीएससी काम्पलैक्स, एथनो बाटनिकल पार्क तथा ग्रामीण ईको टूरिज्म परियोजना का शिलान्यास किया। यहां पर स्वच्छता गिफ्ट शाप आदि का निर्माण होगा।

इसके उपरांत अनुराग ठाकुर ने 21 लाख की लागत से अंदरौली में बनने वाले ब्लाक आफिसर क्वार्टर, 10.50 लाख की लागत से बनने वाली वन विभाग की पोस्ट, 20 लाख से अंदरौली में बनने वाले तालाब, 40 लाख से त्यासर में बनने वाले डैम, 40 लाख रुपये की लागत से बैरी में बनने वाले बनने वाले तालाब, 30 लाख की लागत से अवाहर में बनने वाले डैम, 40 लाख की लागत से बनने हथलौन डैम तथा 15 लाख रुपये की लागत से डठवाडा में बनने वाले डैम का शिलान्यास किया।

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 8.58 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बौल-तलेड़ा-सनहाल सड़क का भी शुभारंभ किया। जायका परियोजना के तहत बंगाणा में दो करोड़ से बनने वाले किसान प्रशिक्षण केंद्र के भवन की आधारशिला रखी। 9.46 करोड़ रुपये की लागत से बने बंगाणा कालेज के भवन तथा 55 लाख की लागत से कालेज कैंटीन का लोकार्पण व कालेज में 6.31 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुद्देश्यीय सभागार की आधारशिला रखी। महिलाओं को सशक्त बनाना लक्ष्य : कंवर

कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस व विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। प्रदेश में 27 हजार महिला स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं, जो विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने से जुड़े हैं।

बैंबू इंडिया के सहयोग से जिला के बौल में एक बड़ा प्लांट लगाया जाएगा, जहां पर बांस से बने टूथब्रश जैसे उत्पादन तैयार होंगे तथा इसमें 700 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इससे पहले अनुराग ठाकुर ने स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पांच महिलाओं की गोदभराई भी की। गरिमा योजना के तहत तीन परिवारों को 21-21 हजार रुपये की एफडी प्रदान की।

ये रहे मौजूद:

जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी, मीना कंवर, प्रदेश महिला आयोग की सदस्य इंदु बाला दड़ोच, मदन राणा, चरणजीत शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष देवराज शर्मा, विजय शर्मा, अजय शर्मा, सतीश धीमान, राजेंद्र रिकू, राजेंद्र मलांगड़, सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग संदीप भटनागर, निदेशक ऋग्वेद मिलिद ठाकुर, सह निदेशक अनिल शर्मा, एडीसी डा. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम विशाल शर्मा, डा. अजय अत्री व अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंदरौली में छेड़ा स्वच्छता अभियान

केंद्रीय मंत्री ने अंदरौली में क्लीन इंडिया जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में 200 से अधिक युवा शामिल हुए, जिसमें नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी व एनएसएस के साथ-साथ युवा क्लबों के स्वयंसेवी शामिल रहे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय की ओर से क्लीन इंडिया अभियान के तहत 75 हजार किलोग्राम प्लास्टिक एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले 14 दिनों में 40 हजार किग्रा प्लास्टिक इकट्ठा किया गया। उन्होंने सभी से इस अभियान से जुड़कर अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी