सीमेंट के दाम बढ़ने पर सरकार व मंत्री बेबस

सीमेंट के दामों पर हिमाचल सरकार व उसके उद्योग मंत्री हर बार नया व्यक्तव्य देकर खुद और सरकार को संदेह के दायरे में खड़ा कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:37 PM (IST)
सीमेंट के दाम बढ़ने पर सरकार व मंत्री बेबस
सीमेंट के दाम बढ़ने पर सरकार व मंत्री बेबस

संवाद सहयोगी, चितपूर्णी : सीमेंट के दामों पर हिमाचल सरकार व उसके उद्योग मंत्री हर बार नया व्यक्तव्य देकर खुद और सरकार को संदेह के दायरे में खड़ा कर रहे हैं। जब आम आदमी पार्टी ने सीमेंट की कीमतों की बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया तो उद्योगमंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि सरकार का सीमेंट की कीमतों से कुछ लेनादेना नहीं और सीमेंट कंपनिया सीमेंट की कीमत खुद तय करती हैं। आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता पूर्ण चंद ने कहा कि जब हमने मंत्री से सवाल किया कि प्रदेश में बना सीमेंट दिल्ली में सस्ता क्यों, तो मंत्री ने बिजली व डीजल की कीमतों की बढ़ोतरी को सीमेंट की कीमत बढ़ोतरी से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री के बार बार बयान बदलने से सरकार और मंत्री की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में लगती है। पूर्णकंद ने कहा कि अगर 2022 में आप की सरकार बनी तो सीमेंट के रेट दूसरे राज्यो के मुकाबले कम या उनके बराबर तय किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी