पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए करेंगे काम

अर्की विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा उसकी जीत के लिए काम किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 04:30 PM (IST)
पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए करेंगे काम
पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए करेंगे काम

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : अर्की विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा, दाड़लाघाट पंचायत कांग्रेस कमेटी उसे विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का अपना भरपूर प्रयास करेगी। यह बात दाड़लाघाट स्थित शिव मंदिर में आयोजित बैठक के दौरान पंचायत कांग्रेस कमेटी दाड़लाघाट के अध्यक्ष लाला शंकर ने कही। बैठक में अर्की विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव पर चर्चा की गई। बैठक में सभी ने एकजुट होकर कहा कि अर्की उपचुनाव के मध्यनजर हाईकमान द्वारा जिसे भी प्रत्याशी घोषित किया जाएगा सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ उसकी जीत के लिए काम करेंगे।

जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई घोषणा भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। अर्की विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा जैसे विभिन्न समस्याओं को पूरा करने में प्रदेश सरकार विफल रही है। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष बीडीसी जगदीश ठाकुर, पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, मोहन सिंह ठाकुर, प्रेम केशव, सुरेंद्र वर्मा, बाबूराम शर्मा, हेतराम ठाकुर, प्रेम ठाकुर, सोहन सिंह ठाकुर, मनोज गौतम, दीपक गजपति, महेंद्र सोनी, राम दत्त ठाकुर, कमलेश, जयदेव, अमरदेव, कर्मचंद चंदेल, सहज राम, हेमचंद मौजूद रहे। ब्लाक कांग्रेस कमेटी आज बनाएगी रणनीति

जागरण संवाददाता, शिमला : जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जुब्बल तहसील के सभी जोन प्रभारियों, बूथ अध्यक्षों, वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल की संयुक्त बैठक सोमवार को होगी। बैठक सोमवार सुबह 11 बजे जुब्बल में होगी। बैठक में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष व शिलाई के विधायक हर्षवर्धन सिंह चौहान व पूर्व सीपीएस रोहित ठाकुर उपस्थित रहेंगे। जुब्बल तहसील के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रमुख विभागों से जुड़े हुए पदाधिकारियों से बैठक में भाग लेने का आग्रह किया गया है। बैठक में चुनाव की तैयारियों और संगठन के अन्य मसलों पर चर्चा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी